16 घंटे बीते फिर भी नहीं बुझी : दिल्ली में अब हेलीकाॅप्टर से हो रहा भीषण आग पर काबू पाने का प्रयास
आग पर पानी का छिड़काव हो रहा
नई दिल्ली (पीटीआई)। दिल्ली के मालवीय नगर इलाके में कल शाम एक रबड़ गोदाम में लगी आग को लगातार बुझाने का प्रयास हो रहा है।हालांकि 16 घंटे से ज्यादा का समय हो गया है लेकिन आग बेकाबू है। ऐसे में अब इसे बुझाने के लिए दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की डिमांड पर इंडियन एयरफोर्स का हेलीकाॅप्टर इस्तेमाल किया जा रहा है। हेलीकाॅप्टर की मदद से आग पर पानी का छिड़काव हो रहा है।
आग केमिकल से भरे ट्रक से लगी
वहीं इस आग को लेकर दिल्ली दमकल सेवा के एक अधिकारी का कहना है कि उन्हें आग लगने की सूचना शाम 5 बजे फोन के जरिए मिली थी। इसके बाद आग पर काबू पाने के लिए 35 दमकल गाड़ियों को तुरंत मालवीय नगर रबड़ गोदाम भेजा गया। कहा जा रहा है कि यह आग केमिकल से भरे ट्रक से लगी है। यह ट्रक रबड़ गोदाम में जा रहा था। ट्रक में लगी आग फैलकर रबड़ के गोदाम तक पहुंच गई थी।
धुआं ही धुआं ही दिखाई दे रहा था
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक रबड़ गोदाम में लगी आग की लपटें काफी तेज थीं। कई किलोमीटर दूर तक आसमान में सिफर् धुआं ही धुआं ही दिखाई दे रहा था। वहीं आग लगने के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम को आग बुझाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी कयोंकि गोदाम तक जाने के रास्ते काफी संकरे थे।इस वजह से फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को फैक्टरी तक जाने में दिक्कत हो रही थी।
काफी रिहायशी इलाके में लगी आग
रबड़ गोदाम के एक तरफ निरंकारी पब्लिक स्कूल है और दूसरी तरफ रिहायशी इलाका है।आग की सूचना पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने मकानों को खाली करा दिया क्योंकि आग ऐसी विकराल थी कि वह आसपास के मकान को भी अपनी चपेट में भी ले सकती थी। वहीं इस आग की घटना के बाद से कई सवाल भी उठ रहे हैं। इस रिहायशी इलाके में ये ऐसी फैक्टि्रयां और गोदाम यहां कैसे चल रहे हैं।