Panga की निर्देशक अश्विनी ने कंगना को कहा 'गिरगिट', शूटिंग से जुड़ी बताईं कई बातें
मुंबई (मिड-डे)। Kangana Ranaut new movie Panga: पिछले दिनों मूवी पंगा के शूट के दौरान कंगना को लेकर इस तरह की तमाम खबरें सुनने में आईं कि उनकी दूसरी फिल्मों की तरह इस फिल्म की शूटिंग पर भी उनका इगो प्रॉब्लम हावी रहा। यही नहीं अपने आइडियाज को लेकर फिल्म की डायरेक्टर के साथ भी उनका काफी 'पंगा' रहा। वैसे आपको बता दें कि ये र्यूमर्स सिर्फ र्यूमर्स ही रहीं और बेहद बेबाकी के साथ इसकी डायरेक्टर अश्विनी अय्यैर तिवारी ने इनका खंडन किया। क्या कहा इस बाबत उन्होंने, आइए जानें।
View this post on InstagramWalking along hand in hand for lunch. The frown on my face is the Hunger Pangs and the Migraine heat. Loads of stories to say off screen too. #panga #24JAN #Pangastories @team_kangana_ranaut #pangahumans #bestteam #notwithoutthem #moviemakingisalongprocess @foxstarhindiA post shared by Ashwiny Iyer Tiwari (@ashwinyiyertiwari) on Jan 11, 2020 at 12:00am PST
'परफेक्ट क्रिएटिव पार्टनर मिला मुझको'
हाल ही में सुनने को मिला कि डायरेक्टर अश्विनी अय्यैर की स्क्रिप्ट के साथ कंगना के काफी क्रिएटिव डिसअग्रीमेंट्स रहे। उन्हें स्क्रिप्ट से काफी दिक्कतें रहीं। वहीं इस बारे में खुद अश्विनी कहती हैं, 'मूवी की शूटिंग को शुरू करने से पहले ही इस तरह की अफवाहों को लेकर कंगना ने मुझे अवेयर कर दिया था। उन्होंने मुझसे कहा था कि इस तरह की बातें बहुत तेजी के साथ हवा में उड़ेंगी और देखिए वैसा ही हुआ।' इसी के साथ जोर से हंसते हुए अश्विनी कहती हैं, 'कौन इस तरह की फालतू बातें फैलाता है? बल्कि अपनी इस स्पोर्ट्स ड्रामा की लीडिंग लेडी के रूप में मुझे उनमें एक परफेक्ट क्रिएटिव पार्टनर मिला है।'
फीडबैक्स जरूर करती हैं शेयर
इसके आगे उन्होंने ये भी कहा कि नेचर से कंगना बहुत प्रोफेशनल हैं और इस नाते डायरेक्टोरियल प्रोजेक्ट्स में किसी भी तरह का इंटरफेयर वह नहीं करती हैं। यही नहीं, वह यह भी कहती हैं, 'कंगना बहुत साफ दिल की और इंटेलिजेंंट एक्ट्रेस हैं। हां, उनके पास उनके लेवल के कुछ इनपुट्स जरूर होते हैं और वह अपने इनपुट्स को हमारे साथ शेयर भी करती हैं, लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि वह उनको हमारे ऊपर थोप रही हों। हम सब फ्री होते हैं उनके इनपुट्स का फीडबैक देने के लिए। ऐसी किसी भी बात पर हमारा उनके साथ इगो क्लैश नहीं होता है बल्कि वो तो खुद ही कभी भी मॉनीटर के सामने ही नहीं आतीं। पंगा पूरी तरह से मेरा विजन है और इसकी पूरी टीम इसको लेकर मेरे साथ है।'
कंगना को दिमाग में रखकर डेवलप की स्टोरी
अश्विनी कहती हैं कि बल्कि उन्होंने इस फिल्म की पूरी कहानी कंगना को अपने दिमाग में रखकर ही डेवलप की है। वह कहती हैं, 'मैं 100 परसेंट श्योर हूं कि कंगना अपने प्रोफेशन को लेकर पूरी तरह से एक गिरगिट की तरह हैं। उनके अंदर ऑनस्क्रीन और ऑफ स्क्रीन दो तरह की पर्सनालिटीज हैं। वह किसी भी कैरेक्टर में बहुत गहराई तक उतरती हैं। यही नहीं, शूट के दौरान एक पल ऐसा भी आता है, जब आप एकबारगी ये सोचने को मजबूर हो जाते हैं कि क्या कैमरे के सामने जो है, वो वाकई कंगना हैं।'
sonil.dedhia@mid-day.com
दीपिका के जेएनयू जाने वाले विवाद पर बोली कंगना - 'मैं टुकड़े-टुकड़े गैंग के पीछे नहीं खड़ी हो सकती'