पैनासोनिक ने लॉन्च किया वॉटरप्रूफ वियरेबल कैमरा
क्या-क्या है खासियत
पैनासोनिक का HX-A1 कैमरा कई खूबियों से लैस है। यह गर्मी और सर्दी दोनों सीजन के लिए परफेक्ट है। इसे -10 डिग्री सेल्सियस तापमान पर भी यूज किया जा सकता है। इसका वजन 45 ग्रा है और यह वॉटरप्रूफ भी है। डिजाइन के बारे में बात करें तो यह किसी टॉर्च जैसा ही दिखता है। HX-A1 कैमरे में f/2.8 का लेंस और 1/3" MOS सेंसर लगा हुआ है। यह 0 Lux नाइट मोड के साथ आया है, जिसकी बदौलत रात में भी इससे अच्छी फोटो खींची जा सकती है।
एक घंटे से ज्यादा रिकॉर्डिंग
पैनासोनिक के इस नए कैमरे में कॉल लूप रिकॉर्डिंग फीचर भी लगा हुआ है। इस कैमरे से यूजर एक घंटे से ज्यादा तक वीडियो शूट कर सकते हैं। यह microSD (1GB/2GB), micro SDHC(4GB/8GB/16GB/32GB), microSDXC(48GB/64GB/128GB) को सपोर्ट करता है। यह कैमरा वाई-फाई से लैस है। पैनासोनिक इंडिया के प्रोडक्ट हेड गौरव घावरी ने लॉन्चिग के दौरान बताया कि, भारत में पैनासोनिक का मार्केट काफी तेजी से बढ़ रहा है ऐसे में कंपनी यूजर्स को एक बेहतरीन प्रोडक्ट उपलब्ध कराने का वादा करती है। HX-A1 एक बेहतरीन कैमरा है यह वियरेबल डिवाइस है।