हाईटेक फीचर्स के साथ 10,999 रुपये में लॉन्च हुआ पैनासोनिक इलुगा आइकॉन स्मार्टफोन
स्मार्टफोन से टक्कर लेगा
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी अब अपने शानदार मॉडल पैनासोनिक इलुगा आइकॉन पेश किया है। कहा जा रहा है कि इस स्मार्टफोन में कंपनी ने काफी शानदार फीचर्स दिए है। सबसे खास बात तो यह है कि हाईटेक फीचर्स के साथ यह स्मार्टफोन कल सोमवार से अमेजन इंडिया के जरिए बिक्री के मैदान में भी उतर आया है। सूत्रों की मानें तो पैनासोनिक कंपनी का दावा है कि यह पैनासोनिक इलुगा आइकॉन मार्केट में मौजूद कई स्मार्टफोन से बेहतरीन टक्कर लेगा। जिसमें मोटोरोला का Moto G 3rd Gen, लेनोवो का K3 Note, जियोओमी का Redmi Note 4G आदि स्मार्टफो शामिल है। कंपनी ने इसके कैमरे के साथ अन्य फीचर्स पर विशेष ध्यान दिया है। जिसमें यूआई फीचर्स जैसे iSense, Smart Awake और blink Play आदि भी दिए हैं। जो आज यूजर्स के लिए बेहद जरूरी हैं।
कैमरा भी काफी बेहतरीन
पैनासोनिक इलुगा आइकॉन अभी दो रगों में ही है। जिसमें गोल्ड व स्लेट रंगों में उपलब्ध है। इसकी 5.5 इंच एचडी डिस्पले है। 4G LTE कनेक्टीविटी पर आधारित इस इस फोन की सबसे खास बात इसके शॉकिंग प्राइज हैं। इतने हाईटेक फीचर्स से लैस होने के बाद भी इस स्मार्टफोन की कीमत महज 10,999 रुपये है। इस स्मार्टफोन का कैमरा भी काफी बेहतरीन है। इसमें समें LED फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर व 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह एंड्रायड 4.4 किटकैट पर चलता है। इसके अलावा इसमें 1.5GHz octa-core प्रोसेसर, 2GB का रैम दी गई है। इसकी स्टोरेज क्षमता 16 जीबी तक है, जिसे 32 जीबी तक बढाया जा सकता है। इसके अलावा इसमें वाईफाई,जीपीआरएस,जीपीएस,माइक्रोयूएसबी आदि कनेक्टिविटी होगी। इस फोन की बैटरी भी काफी जानदार है। कंपनी को भरोसा है कि 3500mAh की बैटरी वाला यह फोन यूजर्स को काफी पसंद आएगा।
Model | Panasonic Eluga Icon |
Sim | … |
Display | 5.5-inch HD display |
Memory | 16 GB internal storage expandable up to 32 GB |
Connectivity | Wi-Fi 802.11 b/g/n, GPRS/ EDGE, 3G, GPS/A-GPS, OTG, Micro-USB, Bluetooth |
Camera | 13 megapixel rear camera and 8 megapixel front facing camera. |
OS | Android 4.4 kitkat |
CPU | 1.5GHz octa-core |
GPU | … |
Battery | 3500mAh |
Price | Rs 10,999 |