पाकिस्तान के ये सबसे खूबसूरत महल, कभी थे भारत की शान!
रॉयल फोर्ट - लाहौर
पाकिस्तान के सबसे बड़े शहरों में से एक लाहौर में बने इस आलीशान महल को 'शाही किला' के नाम से भी जाना जाता है। यह रॉयल फोर्ट मुगल काल के दौरान बनाया गया था और इस किले में दो भव्य गेट बने हुए हैं। एक गेट औरंगजेब द्वारा जबकि दूसरा सम्राट अकबर द्वारा बनवाया गया था। इस आलीशान किले और महल का रॉयल लुक दुनिया भर के टूरिस्ट को लाहौर की ओर खींचता रहता है।दुनिया को मिला नया धर्म जिसमें लोग मंदिर-मस्जिद नहीं Computer सर्वर का दर्शन करते हैं और डेटा कॉपी कर पुण्य कमाते हैं!
फैज महल - खैरपुर, सिंध
पाकिस्तान के सबसे खूबसूरत महलों में से एक यह महल पाकिस्तान के सिंध राज्य के खैरपुर में स्थित है। इस महल को खैरपुर सम्राट के राज परिवार द्वारा साल 1798 में खैरपुर मीर में बनवाया गया था। तालपुर के सम्राट इस महल में ही अपना राजदरबार लगाते थे
पगड़ी को बैंडेज बोलकर जब अंग्रेज ने उड़ाया मजाक तो इस सिख ने दिया ऐसा जवाब, जो हर भारतीय को खुश कर देगा!