पाकिस्तान के पत्रकार चाँद नवाब एक बार फिर चर्चा में है। उनका एक वीडिया सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है जिनमें कराची में पुलिसकर्मी उनके साथ कथित तौर पर मारपीट करते हुए देखे जा सकते हैं।


चाँद नवाब कुछ साल पहले उस समय चर्चा में आए थे जब एक रेलवे स्टेशन पर वो टीवी रिपोर्ट के लिए पीस टू कैमरा रिकॉर्ड कर रहे थे। लेकिन कई कोशिशों के बाद भी वे ऐसा नहीं कर पाए क्योंकि जब वे भी कैमरा के सामने बोलने लगते कोई न कोई कैमरे के सामने आ जाता।उनका ये वीडियो इंटरनेट पर काफ़ी शेयर किया गया था।चाँद नवाब के किरदार पर आधारित इस साल नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी ने बजरंगी भाईजान में एक टीवी पत्रकार का रोल किया था जिसके बाद उनकी ख़ूब चर्चा हुई थी।अब सोशल मीडिया पर उनकी कथित पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है। लोग ट्विटर पर तरह-तरह के कॉमेट्न्स लिख रहे हैं।
पाकिस्तान में नेशनल एसेंबली के सदस्य डॉक्टर आरिफ़ अल्वी ने @ArifAlvi से ट्वीट किया है, मैं चाँद नवाब को लंबे समय से जानता हूँ। वे अच्छे पत्रकार हैं। मैं इस घटना की निंदा करता हूँ।जबकि ‏@NainaBaloch5 लिखती हैं। चाँद नवाब को कराची पुलिस ने पीटा। उन्हें भारत चले जाना चाहिए। वो वहाँ सेलिब्रिटी हैं।

Posted By: Satyendra Kumar Singh