पाकिस्‍तान के जर्नालिस्‍ट अक्‍सर सोशल मीडिया पर छाये रहते हैं। कभी वो पुल पारन करने वाली भैंसों का इंटरव्‍यू दिखते हैं तो कभी भारत के प्रधानमंत्री को पाकिस्‍तानी महिला पत्रकार धमकी देती हैं। अब ऑक्‍सफोर्ड से पढ़ कर आए एक जर्नालिस्‍ट ने जब इंग्लशि बोली तो वहां खड़ा एक जर्मन अधिकारी उसकी इंग्‍िलश नहीं समझ पाया।

वायरल हो रहा है वीडियो
ट्विटर पर पाकिस्तानी पत्रकारों का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। यकीन मानिए आप इसे देखने के बाद हंसे बिना नहीं रह पाएंगे। पाकिस्तान में तैनात एक जर्मन अधिकारी की गाड़ी का एक्सीडेंट होता है। एक्सीडेंट होने के कुछ देर बाद ही कई पत्रकार आकर उसे घेर लेते हैं। वह उससे इंग्लिश में पूछते हैं क्या तुमन शराब पी रखी है। यू टुल। इतना ही नहीं वो ड्रिंक को ड्रायविंग बोलते हैं। जर्मन अधिकारी का नाम मार्टिन होता है।

 


ऐसे अंग्रेजी नहीं बोल पायेंगे आप
वह बताता है कि वो रोड क्रास कर रहा था पर स्पीड में नहीं था। जैसे ही उसने अपनी कार बढ़ाई वैसे ही दो लोगों ने उसकी कार में टक्कर मार दी। जमर्न अधिकारी को उर्दू नहीं आती है। वो सभी बातों का जबाव इंग्लिश में देता है। वो बताता है कि वो जर्मन एम्बेसी में कॉमर्शियल अधिकारी है। जब वो इंग्लिश में जबाव देता है तो पत्रकारों को कुछ समझ में नही आता है। वो हर बात में व्हाई-व्हाई बोलने लगते हैं। इस पर मार्टिन बोलता है मैं भी यही पूछना चाहता हूं व्हाई।
Interesting News inextlive from Interesting News Desk

 

Posted By: Prabha Punj Mishra