पाकिस्तान: कोर्ट के खिलाफ कार्यक्रम दिखाने पर न्यूज चैनल पर लगा बैन
1 करोड़ का जुर्माना भी लगा
पाकिस्तान में न्यायपालिका की प्रतिष्ठा के खिलाफ कार्यक्रम प्रसारित किये जाने के मामले में पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया नियामक प्राधिकरण (पेमरा) ने एक स्थानीय न्यूज चैनल एआरवाई पर 15 दिन का प्रतिबंध लगा दिया है. इसके अलावा चैनल पर 1 करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस न्यूज चैनल ने कोर्ट के सम्मान को ठेस पहुंचाई है. हालांकि रिपोर्ट का यह भी कहना है कि इस कार्यक्रम में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की भीह आलोचना की गई थी.
चैनल के सीईओ के खिलाफ वारंट जारी
न्यूज चैनल पर बैन लगाने से पहले लाहौर हाईकोर्ट ने बीते शुक्रवार को एआरवाई न्यूज चैनल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सलमान इकबाल सहित एक अन्य के खिलाफ अदालत में समन मिलने के बावजूद पेश न होने पर जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया था. 'पेमरा' के अधिकारियों ने लाहौर हाईकोर्ट के आदेश पर कल एक विशेष बैठक में कार्यक्रम प्रोड्यूसर मुशाबिर लुकमान द्वारा चैनल पर होस्ट किये गये टॉक शो कार्यक्रम को पेमरा एक्ट और सामान आचार संहिता का उल्लंघन माना. अदालत ने लुकमान और उनके कार्यक्रम 'खरा सच' पर बैन लगा दिया है.