लाहौर में ट्रैफिक पुलिस के एक जवान के साथ मारपीट के आरोप में पाकिस्तानी बल्लेबाज़ उमर अकमल को गिरफ्तार किया गया है.


तेइस वर्षीय उमर अकमल ने इस आरोप से इनकार करते हुए कहा है कि उल्टे पुलिस वाले ने ही उन्हें तमाचा जड़ा था.अकलम का कहना है, ''उसका सुलूक सही नहीं था. मैं उसके ख़िलाफ़ पुलिस में शिक़ायत दर्ज कराने गया तो उन्होंने मुझे ही गिरफ़्तार कर लिया.''लेकिन पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी तारिक़ अज़ीज़ का कहना है कि अकमल ने ''ट्रैफिक सिग्नल तोड़ा और जब पुलिस वाले ने उन्हें रोका तो उसे गालियां दी और उसकी शर्ट फाड़ दी.'''वाक़या सीसीटीवी कैमरे में क़ैद'इस पर अमकल का दावा है कि पूरा वाक़या सीसीटीवी कैमरे में क़ैद हुआ है और फुटेज से सारा मामला स्पष्ट हो जाएगा.उमर अकमल वैसे तो दाएं हाथ के बल्लेबाज़ हैं जो कभी-कभार विकेट कीपर के तौर पर भी सीमित ओवरों वाले क्रिकेट मैच खेलते हैं.
उन्होंने पाकिस्तान के लिए 16 टेस्ट, 89 एक दिवसीय और 52 ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं.अकमल के भाई कामरान और अदनान ने भी विकेट कीपर के तौर पर पाकिस्तान के लिए क्रिकेट खेला है.

Posted By: Subhesh Sharma