पाकिस्तानी क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने सोमवार को कराची के स्वामी नारयण मंदिर के दर्शन किए। क्रिकेटर अपनी पत्नी धर्मिता के साथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने आए। इसका वीडियो भी उन्होंने शूट किया और फिर टि्वटर पर शेयर किया।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। पाकिस्तान के चर्चित हिंदू क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने सोमवार को स्वामी नारायण मंदिर के दर्शन किए। अपने समय के बेहतरीन स्पिनर्स में एक दानिश ने कराची के मोहम्मद अली जिन्ना रोड में स्थित स्वामीनारायण मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस दौरान उनकी पत्नी भी साथ में थी। कराची में बने स्वामी नारायण मंदिर ने वर्ष 2004 में 150 वर्ष पूरे किए और यह कराची में एक हिंदू इलाके में स्थित है। कहा जाता है कि सिर्फ हिंदू ही नहीं बल्कि मुस्लिम भी कराची के इस मंदिर में जाते हैं।

पत्नी के साथ की पूजा-अर्चना
कनेरिया ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया जिसमें उनकी पत्नी के साथ मंदिर में उनकी पूरी यात्रा को दिखाया गया है। वीडियो उसकी पत्नी द्वारा किए गए एक व्लॉग की तरह दिखता है, जिसमें वह मंदिर के आसपास के इतिहास और संस्कृति की व्याख्या कर रही हैं। वीडियो में, उनकी पत्नी धर्मिता कनेरिया कहती हैं कि स्वामीनारायण मंदिर के पुजारी का कहना है कि मंदिर लगभग 200 साल पुराना है। वह यह कहकर जारी रखती है कि वे 'मंदिर परिसर में सभी त्योहारों का आनंद लेते हैं।' वे एक ही उत्साह के साथ होली, जन्माष्टमी, गणेश चतुर्थी और नवरात्रि मनाते हैं और हजारों लोग इसमें भाग लेते हैं।'

Jai Shree Swaminarayan 🙏 khaim cho badha,Karachi ka Swaminarayan mandir ka safar aur Shree Sathnarayan ki khata dhekhay yeh Vlog https://t.co/uXyN1sREYL

— Danish Kaneria (@DanishKaneria61) February 22, 2021

काफी पुराना है यह मंदिर
वीडियो में आगे धर्मिता कहती हैं कि, लोगों के ठहरने के लिए मंदिर परिसर में एक आश्रम है। यह मंदिर मोहम्मद अली जिन्ना द्वारा भी देखा गया था और मंदिर की दीवारों में गुजराती नक्काशी है, क्योंकि 1989 में अहमदाबाद के साधुओं के एक समूह ने मंदिर का दौरा किया था। बता दें कनेरिया वर्तमान में कराची, पाकिस्तान में रह रहे हैं। हालांकि उन्होंने हिंदू होने के चलते टीम में दुर्व्यवहार होने की भी बात कही थी, जिसको लेकर काफी विवाद हुआ था।

पाकिस्तान के लिए 10 साल खेला क्रिकेट
दानिश कनेरिया ने दस साल तक पाकिस्तान के लिए टेस्ट क्रिकेट खेला। वह कई वर्षों तक पाकिस्तान के लिए महत्वपूर्ण और विकेट लेने वाले गेंदबाजों में से एक थे। उन्होंने भारत के खिलाफ भी बड़ी सफलता हासिल की। उन्होंने भारत के खिलाफ खेले गए 11 टेस्ट मैचों में 43 भारतीय विकेट लिए हैं। लेग स्पिनर के पास टेस्ट क्रिकेट में 15 पांच विकेट और दो 10 विकेट हैं।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari