मशहूर पाकिस्तानी एक्‍ट्रेस वीना मलिक को उनके पति और पाकिस्तान के बड़े मीडिया समूह जियो टीवी के मालिक समेत ईशनिंदा के अपराध में 26 साल की जेल की सजा सुनाई गई है. ये सजा पाकिस्तान के एंटी टेररिज्म कोर्ट एटीसी ने ईशनिंदा करने वाले एक कार्यक्रम को टीवी पर प्रसारित करने के चलते सुनाई है.


वीना मलिक को मिली 26 साल की सजाबॉलिवुड की कई फिल्मों में काम कर चुकी पाकिस्तानी एक्ट्रेस वीना मलिक को ईशनिंदा के आरोप में 26 साल की सजा सुनाई गई है. इस आरोप में वीना के पति और जियो टीवी और जंग समूह के मालिक मीर शकील-उर-रहमान को भी यही सजा दी गई है. गौरतलब है कि इन तीनों पाकिस्तानी हस्तियों पर आरोप था कि उन्होंने मई में जियो टीवी पर प्रसारित एक कार्यक्रम में वीना मलिक और बशीर की नाटकीय शादी के दौरान एक धार्मिक गीत चलाने की अनुमति दी. इसके अलावा इस कार्यक्रम को होस्ट करने वाली एंकर शैष्टा वहीदी को भी 26 साल की सजा सुनाई है. जज शाहबाज खान ने वीना मलिक, बशीर, मीर शकील-उर-रहमान के साथ-साथ प्रोग्राम की होस्ट पर 13 लाख पाकिस्तानी रुपए का जुर्माना भी लगाया है.लेकिन अरेस्ट नहीं होंगी वीना मलिक
इस मामले से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अपने आदेश में जज ने कहा कि चारों आरोपियों ने पवित्र चीजों का अनादर किया है और पुलिस को इन्हें अरेस्ट कर लेना चाहिए. हालांकि इस मामले में खास बात यह है कि कोर्ट के इस आदेश को लागू नहीं किया जा सकेगा क्योंकि गिलगित-बालतिस्तान को पाकिस्तान में पूर्ण प्रांत का दर्जा प्राप्त नहीं है. यानी यहां के कोर्ट के आदेश पाकिस्तान के दूसरे हिस्सों में लागू नहीं होते हैं.आरोपी हैं पाकिस्तान से बाहर पाकिस्तान की मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कोर्ट द्वारा दोषी ठहराए गए चारों लोग पाकिस्तान से बाहर हैं. रहमान यूएई में रहते हैं. इसके साथ ही अन्य तीन आरोपी आतंकी धमकियों के चलते विदेश में रह रहे हैं. लेकिन इस मामले में एंकर वहीदी और जियो समूह ने माफी मांग ली है. हालांकि कट्टरपंथी इसे स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं है.

Hindi News from World News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra