Pakistan World Cup Squad 2023 : वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान ने किया टीम का ऐलान, जानें किसे मिली जगह और काैन हुआ बाहर
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Pakistan World Cup Squad 2023 : भारत में 5 अक्टूबर से वर्ल्ड कप की शुरुआत होगी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का एनाउंस कर दिया है। पाकिस्तान अगले महीने भारत में शुरू होने वाले वर्ल्ड कप में चोटिल तेज गेंदबाज नसीम शाह के बिना खेलेगा। टीम में हसन अली को उनकी जगह दी गई है। पिछले सप्ताह कोलंबो में एशिया कप सुपर फोर में चिर प्रतिद्वंद्वी भारत के हाथों पाकिस्तान की हार के दौरान 20 वर्षीय खिलाड़ी नसीम शाह का दाहिना कंधा चोटिल हो गया और उन्हें मैदान छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा था। पाकिस्तान 6 अक्टूबर को नीदरलैंड के खिलाफ खेलेगा
डाॅक्टरों द्वारा सर्जरी कराने की सलाह दिए जाने के बाद नसीम को चार महीने तक मैदान से दूर रहना पड़ेगा। पूर्व कप्तान और चीफ सेलेक्टर्स इंजमाम-उल-हक ने संवाददाताओं से कहा नसीम शाह हमारे लिए एक में गेंदबाज हैं, लेकिन वह घायल हो गए हैं। मैंने टीम में बहुत अधिक बदलाव नहीं किए। यह कमोबेश वही टीम है जिसे आपने पिछले एक साल में खेलते हुए देखा है। वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान नंबर एक वनडे टीम थी। हमें इन खिलाड़ियों पर अपना भरोसा बनाए रखना होगा। 1992 वर्ल्ड कप चैंपियन पाकिस्तान 6 अक्टूबर को हैदराबाद में नीदरलैंड के खिलाफ खेलेगा।पाकिस्तान की टीम पाकिस्तान टीम में बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, इफ्तिखार अहमद, इमाम-उल-हक, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, सलमान अली आगा, सऊद शकील, शाहीन शाह अफरीदी और उसामा मीर को शामिल किया गया है।