Match Report: PAK vs RSA पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को 29 रन से हरा कर हासिल की बड़ी जीत
डकवर्थ लुईस नियम के चलते मैच को 47 ओवर कर दिया गया था और साउथ अफ्रीका को इसी नियम के हिसाब से 232 का लक्ष्य मिला. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए RSA को पारी की दूसरी ही गेंद पर पहला झटका लगा. इरफान ने क्विंटन डी कॉक बिना खाता खोले पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. इसके बाद डू प्लेसिस और हाशिम अमला भी जल्दी चलते बने. प्लेसिस ने 27 रन बनाए और अमला ने 38 रन. रुसो के रूप में अफ्रीकी टीम का चौथा विकेट गिरा. रूसो ने अपनी टीम के लिए 6 रनों का योगदान दिया. मिलर और ड्युमिनी भी टीम के लिए कुछ खास नहीं कर सकें. मिलर (0), ड्युमिनी 12 रन बनाकर आउट हुए. एबी ढिबिलियर्स ने इनिंग्स को संभाला और काफी उम्मीदें जगायीं पर फाइनली 77 रन के स्कोर पर सोहेल खान ने उन्हें शहजाद अहमद के हाथों कैच् करा दिया.
South Africa innings R M B 4s 6s SR
Q de Kock†
c †Sarfraz Ahmed b Mohammad Irfan 0 1 2 0 0 0.00
HM Amla
c Sarfraz Ahmed b Wahab Riaz 38 51 27 9 0 140.74
F du Plessis
c Sarfraz Ahmed b Rahat Ali 27 44 29 3 1 93.10
RR Rossouw
c Sohail Khan b Wahab Riaz 6 16 9 1 0 66.66
c Sarfraz Ahmed b Sohail Khan 77 111 58 7 5 132.75DA Miller
lbw b Rahat Ali 0 17 13 0 0 0.00JP Duminy
c Wahab Riaz b Mohammad Irfan 12 19 13 2 0 92.30DW Steyn
c Sarfraz Ahmed b Mohammad Irfan 16 21 17 3 0 94.11KJ Abbott
c Younis Khan b Rahat Ali 12 26 19 2 0 63.15M Morkel not out 6 26 8 1 0 75.00
Imran Tahir c Sarfraz Ahmed b Wahab Riaz 0 7 6 0 0 0.00Extras (lb 1, w 7) 8Total (all out; 33.3 overs; 169 mins) 202 (6.02 runs per over)
वर्ल्ड कप में पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच ईडन पार्क, ऑक्लैंड में ग्रुप बी का इंपरेटेंट मैच में पाकिस्तान ने कुल 222 रन बनाये हैं और साउथ अफ्रीका के सामने 223 रन का आसान लक्ष्य रखा है. जिसके जवाब में बल्लेंबाजी शुरू करते हुए साउथ अफ्रीका ने अपना पहला विकेट गंवा दिया है. खबर लिखे जाने तक RSA ने 7 ओवर में 1 विकेट गंवा कर 51 रन बना लिए हैं.
टॉस जीत कर साउथ अफ्रीका के कप्तान डिविलियर्स ने पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया. पाकिस्तान ने धीमी शुरुआत की, लेकिन 30 के स्कोर पर पहला विकेट गिरने से पाकिस्तान पर दबाव बढ़ गया. अहमद शहजाद 18 रन बनाकर को काइल अबॉट ने डेल स्टेन के हाथों कैच आउट करा दिया. इसके बाद दूसरे विकेट के लिए सरफराज अहमद युनिस खान ने 62 रन की साझेदारी की. 92 के स्कोर पर पाकिस्तान को दूसरा झटका लगा जब सरफराज रन आउट हो गए. वे एक रन से अपना अर्धशतक चूक गए. उन्हें मिलर व डिकॉक ने रन आउट किया. पाकिस्तान का तीसरा विकेट 132 के स्कोर पर युनिस खान के रूप में गिरा. युनिस ने 37 रन बनाए और कप्तान डिविलियर्स ने रौसो के हाथों कैच आउट कराया.
Pakistan innings
Sarfraz Ahmed run out (Miller/†de Kock) 49 75 49 5 3 100.00
Ahmed Shehzad c Steyn b Abbott 18 35 30 4 0 60.00
Younis Khan c Rossouw b de Villiers 37 68 44 4 0 84.09
Misbah-ul-Haq c Morkel b Steyn 56 106 86 4 0 65.11
Sohaib Maqsood c Rossouw b Abbott 8 21 16 1 0 50.00
Umar Akmal c de Villiers b Morkel 13 23 20 2 0 65.00
Shahid Afridi c Duminy b Steyn 22 20 15 1 2 146.66
Wahab Riaz lbw b Imran Tahir 0 6 1 0 0 0.00
Sohail Khan c Duminy b Morkel 3 22 11 0 0 27.27
Rahat Ali c Imran Tahir b Steyn 1 8 6 0 0 16.66
Mohammad Irfan not out 1 6 3 0 0 33.33
Extras (lb 7, w 6, nb 1) 14
Total (all out; 46.4 overs; 194 mins) 222 (4.75 runs per over)
साल 1992 के चैम्पियन पाकिस्तान का इरादा साउथ अफ्रीका के खिलाफ खुद को बेहतर साबित करने का है जो भारत के खिलाफ मैच हारने के बाद से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. इससे पहले वर्ल्ड कप में हुए तीनों मुकाबलों (1992, 1996, 1999) में RSA ने पाकिस्तान को हराया है. साउथ अफ्रीका ने चार में से अपने तीन मैच जीते हैं और इनमें दो बार 400 से ज्यादा का स्कोर बनाया.