कौन है ये पाकिस्तानी गेंदबाज, जिसने 137 साल में सबसे अच्छी बॉलिंग की
कानपुर। पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच आबू धाबी में चल रहा दूसरा टेस्ट काफी रोमांचक मोड़ पर आ गया। पाकिस्तानी गेंदबाजों ने मैच में पूरी तरह से पकड़ बना ली है। पाक की पहली पारी में 282 रन के जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम फर्स्ट इनिंग में 145 रन पर सिमट गई। कंगारू टीम की यह हालत पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद अब्बास ने की। अब्बास ने इस पारी 33 रन देकर 5 विकेट लिए। एक साल के टेस्ट करियर में मोहम्मद तीन बार एक पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं।
क्रिकइन्फो के डेटा के मुताबिक, मोहम्मद अब्बास ने अप्रैल 2017 में अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी। पहले टेस्ट में सिर्फ तीन विकेट लेने वाले अब्बास धीरे-धीरे अपनी रफ्तार पकड़ते गए और 10 टेस्ट मैचों में 54 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। इसी के साथ उनके नाम एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज हो गया। अब्बास कम से कम 50 विकेट लेने के बाद 137 सालों में सबसे अच्छी गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इस पाक गेंदबाज का गेंदबाजी औसत सिर्फ 15.94 का है। अब्बास इस लिस्ट में शामिल होने वाले 21वीं सदी के पहले गेंदबाज हैं, उनके अलावा टॉप 5 में जो गेंदबाज हैं सभी 19वीं सेंचुरी में खेला करते थे।