पाकिस्तान ने 24 घंटों में दो बार किया सीजफायर का उल्लंघन, लगातार इन इलाकों को बना रहा निशाना
नई दिल्ली (आईएएनएस)। पाकिस्तान ने शुक्रवार को जम्मू- कश्मीर के पुंछ और राजौरी जिले में लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) के पास एक बार फिर सीजफायर का उल्लघंन किया। भारतीय सेना ने कहा, '22 मई 2020 को लगभग 3.30 बजे पाकिस्तान ने बिना वजह ही सीजफायर का उल्लंघन शुरू कर दियाया। पुंछ जिले के कृष्णा घाटी सेक्टर में पाकिस्तान ने एलओसी के पास मोर्टार के साथ- साथ छोटे हथियारों से गोलीबारी की।
पाकिस्तान लगातार इन इलाकों बना रहा निशानाफोर्स ने बताया, 'पाकिस्तान इतने पर ही नहीं रुका उसने दोबारा सुबह 7:20 बजे फिर सीजफायर का उल्लंघन किया। इस बार उन्होंने रजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर को निशाना बनाया।' 20 मई को पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले के किरनी और क्सबा सेक्टर्स में सीजफायर का उल्लघंन किया। पाकिस्तानी सेना लगातार केरन घाटी, पुंछ, उड़ी सेक्टर, कृष्णाघाटी और अखनूर सेक्टरों को निशाना बना रही है। रक्षा मंत्रालय ने कहा था कि 2019 में पाकिस्तान द्वारा नियंत्रण रेखा पार करने के दौरान सीजफायर उल्लंघन की कुल 3200 घटनाएं दर्ज की गई थीं।