जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के चार सेक्टरों में कल स्‍वंतत्रता दिवस के अवसर पर पाकिस्तान की ओर से जबर्दस्‍त गोलीबारी की गई। इस दौरान करीब 5 से अधिक लोगों की मौत हो गई। इतना ही नहीं पाकिस्‍तान की ओर से आज सुबह से भी गोलीबारी शुरू कर दी गई। जिससे इस फायरिंग में 1 महिला की मौत के साथ ही करीब 7 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर आ रही है। हालांकि पाकिस्‍तानी गोलीबारी के खिलाफ भारतीय सैनिक भी जवाबी कार्यवाई कर रहे हैं।


बाज नहीं आ रहा पाक


पाकिस्तान सीमा उल्लंघन की अपनी आदत से बाज नहीं आ रहा है। जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान की ओर से आज सुबह से ही गोलीबारी शुरू हो गई है। हालांकि भारतीय जवान भी पाकिस्तान की ओर से की जा रही फायरिंग का बराबरी से डटकर मुकाबला कर रहे हैं। पाकिस्तानी की इस गोलीबारी में लगभग 30 से अधिक गांवों के प्रभावित होने की खबर आ रही है। कहा जा रहा है कि इस दौरान एक महिला को गोली लगने से उसकी मौत हो गई। इसके अलावा आज भी 7 से अधिक ग्रामीण घायल हुए हैं। वहीं इस पूरे मामले में रक्षा जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट मनीष मेहता का कहना है कि पाक अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहा है। पिछले एक सप्ताह से तो पाकिस्तान लगातार भारतीय चौकियों को निशाना बनाता आ रहा है। जिससे दोनों पक्षों में आज भी मुठभेड़ जारी है। वहीं गोलीबारी वाले इलाकों में रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा रहा है, ताकि लोगों को नुकसान न पहुंचे।काफी संख्या में लोग घायल

गौरतलब है कि कल भारत के स्वतंत्रता दिवस पर भी पाकिस्तानी सुरक्षा बलों की ओर से भारतीय चौकियों एवं रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया गया था। जिसमें जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के चार सेक्टरों में भीषण गोलीबारी की गई थी। इस दौरान पाक सुरक्षा बलों की ओर से मोर्टार बम का इस्तेमाल किए जाने से 5 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी।इतना ही नहीं गोलीबारी में काफी संख्या में लोग घायल भी हुए थे। जिससे घायलों को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सेना के अधिकारियों का कहना है कि कल भी पुंछ के मेंढर सेक्टर के बालाकोट में सांदाकोट, बसूनी, बरूटी आदि गांवों पर मोर्टार से हमले किए गए थे। जिससे यहां के घरों को भी काफी नुकसान पहुंचा है। इस दौरान घायलों में कई बच्चे भी हैं। पाक की इन्हीं हरकतों की वजह से भारत ने इस बार 14 व 15 अगस्त को पाक से होने वाला मिठाई का आदान प्रदान किया।

Hindi News from India News Desk

Posted By: Shweta Mishra