पाक में आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई तेज, एंटी टेरर हेल्पलाइन जारी
पाक में शुरू हुई एंटी-टेरर हेल्प लाइनपाकिस्तान सरकार ने आतंकवाद के खिलाफ अपने अभियान को तेज करते हुए एक हेल्पलाइन जारी की है. इस हेल्पलाइन की मदद से पाकिस्तान सरकार आतंकवादियों से जुड़ी हर छोटी-बड़ी गतिविधि की जानकारी सीधे पाकिस्तानी जनता से प्राप्त करना चाहती है. गौरतलब है कि पाक के राष्ट्रीय आतंकवाद रोधी प्राधिकरण ने मंगलवार को इस हेल्पलाइन को जारी किया है. इसके साथ ही पाक सरकार की इंटरनल मिनिस्ट्री ने सभी नागरिकों को अपने आसपास होने वाली गतिविधियों से सचेत रहने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही किसी व्यक्ति या गतिविधि पर संदेह होने की स्थिति में 1717 पर सूचना देने का निर्देश दिया है. 24 घंटे चलेगी हेल्पलाइन
पाक सरकार ने इस हेल्पलाइन को चलाने के लिए एक अल्ट्रामॉर्डन मेकेनिज्म को एडॉप्ट करने पर विचार किया है. इसके साथ ही यह हेल्पलाइन 24 घंटे काम करेगी. गौरतलब है कि पाकिस्तान सरकार के विभिन्न दलों ने आतंकवाद के मुद्दे पर एक साथ आना शुरू कर दिया है. उल्लेखनीय है कि नवाज शरीफ सरकार के धुर विरोधी इमरान खान ने भी इस संकट की घड़ी में शरीफ सरकार का सपोर्ट करना तय किया है.
Hindi News from World News Desk