पाकिस्तान ने कोविड वैक्सीन को लेकर फाइजर से किया करार, पाक को कंपनी देगी 1.3 करोड़ टीके
इस्लामाबाद (पीटीआई)। पाकिस्तान ने कोरोना वायरस के खिलाफ चल रहे वैक्सीनेशन प्रोग्राम को गति देने के लिए वैक्सीन निर्माता अमेरिकी फार्मा कंपनी फाइजर के साथ बड़ा करार किया है। डॉन अखबार ने बताया कि फाइजर पाकिस्तान और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) के बीच फाइजर-बायोएनटेक वैक्सीन (बीएनटी162बी2) की 13 मिलियन खुराक (1.3 करोड़) खुराक की आपूर्ति के लिए सोमवार को एक समझौते पर हस्ताक्षर किए गए गए हैं। इसमें कहा गया है कि 2021 में 1.3 करोड़ की डिलीवरी की योजना है। फाइजर पाकिस्तान के कंट्री मैनेजर सैयद मोहम्मद वजीहुद्दीन ने कहा कि उन्हें खुशी है कि पाकिस्तान सरकार के साथ कंपनी को काम करने का मौका मिला है। पाकिस्तानी सरकार को धन्यवाद
फाइजर की वैक्सीन से पाकिस्तान में चल रहे टीकाकरण को एक गति मिलेगी। कंपनी की तरफ से इसे जल्द से जल्द मुहैया करवाने की पूरी कोशिश की जाएगी। वहीं बायोएनटेक के मुख्य व्यवसाय और मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी सीन मारेट ने भी वैक्सीन विकसित करने की उनकी क्षमता में समर्थन और विश्वास के लिए पाकिस्तानी सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा है कि उन्होंने वैक्सीन पर भरोसा किया। इसके साथ ही कंपनी को ये बड़ा माैका दिया कि वो इस टीकाकरण में देश की मदद कर सके। मारेट ने कहा कि हमारा लक्ष्य दुनिया भर तमाम लोगों के लिए जितनी जल्दी हो सके प्रभावी कोविड -19 वैक्सीन की वैश्विक आपूर्ति प्रदान करना है।
600 राजनयिकों को लगी वैक्सीन फाइजर और बायोएनटेक का लक्ष्य इस साल के अंत तक वैश्विक स्तर पर वैक्सीन की तीन अरब से अधिक खुराक का निर्माण करना है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थान (एनआईएच) के अनुसार देश में अब तक 57 देशों के करीब 600 राजनयिकों को वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है। वहीं राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थान के एक अधिकारी ने नाम न छापने का अनुरोध करते हुए कहा कि नियमों के अनुसार, केवल पाकिस्तानी नागरिक ही मुफ्त वैक्सीन के हकदार थे, लेकिन पिछले महीने संयुक्त राष्ट्र एजेंसियों के राजनयिकों और कर्मचारियों को इस सुविधा का लाभ उठाने की अनुमति देने का निर्णय लिया गया था। इसके तहत ही इन्हें वैक्सीन दी गई है।