फैन की खातिर बल्ला बेच कर पैसे जुटाये पाकिस्तानी कप्तान मिस्बाह उल हक ने
मैदान के बाहर नेकी का कीर्तिमान
पाकिस्तानी क्रिकेट कप्तान मिस्बाह उल हक मैदान पर तो कमाल करते ही रहते हैं इस बार उन्होंने मैदान से बाहर भी कुछ ऐसा किया है कि लोग उनके जज्बे के कायल हो गए हैं। मिस्बाह ने अपने एक प्रशंसक की हार्ट प्राब्लम के बारे में पता चलने पर उसके लिए धन जुटाने का वादा किया और करीब 3 लाख रुपए इकट्ठे कर के दिए। जिससे अब उनके फैन का इलाज होगा। उनके इस नोबल जेस्चर की पूरी दुनिया में चर्चा और तारीफ हो रही है।
बल्ला और शर्ट किए नीलाम
दरसल मिस्बाह उल हक एक फैन रोहान के दिल में छेद है। जब पाक क्रिकेट कप्तान को ताहिर शाह से मिली तो उन्होंने उसकी मदद का फैसला किया। मिस्बाह की रोहान से मुलाकात वर्ल्ड कप 2015 के दौरान हुई थी। मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार 16 साल के रोहान के दिल में छेद की महंगी सर्जरी होनी है। ऐसे में मिस्बाह ने रोहान के इलाज का आधा खर्च उठाने का फैसला किया और अपने पास मौजूद राशि के अलावा बाकी पैसे जुटाने के लिए उन्होंने अपना बैट और शर्ट नीलाम करने का फैसला किया। इस नीलामी के चलते उन्होंने लाहौर में इलाज के लिए 3 लाख रुपए जुटा लिए और अब रोहान की सर्जरी आराम से हो जायेगी। हालाकि इस बार सर्जरी से पहले रोहान और मिस्बाह की मुलाकात नहीं हो पायी क्योंकि उन्हें 15 दिसंबर से शुरू होने वाली 3 मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना होना था।