भारत के बार बार कहने पर भी आतंक को समर्थन देने से इकार करने वाले पाकिस्तान सहित सारी दुनिया के सामने चैंकाने वाला खुलासा हुआ जब पूर्व पाकिस्तानी राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने एक टीवी साक्षात्कार में ये मान लिया कि पाकिस्तान आतंकियों को सहयोग और प्रशिक्षण देता है।


लादेन और हक्कानी को कहा नायक पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने पहली बार स्वीकार किया है कि पाकिस्तान ने पूरी दुनिया में आतंकवाद पैदा किया। उन्होंने कहा 'ओसामा बिल लादेन हमारा हीरो था और हक्कानी हमारा नायक है, कश्मीर में हमने आतंकवादी भेजे। अब माहौल बदल गया है और हीरो अब हमारे ही लिए विलेन बन गए हैं'। मुशर्रफ की स्वीकारोक्ति से पाकिस्तान का चाल खुलकर सामने आ गई है। मुशर्रफ ने माना कि आतंकवाद पाकिस्तान की पैदाइश है। कश्मीर में आतंकी भी पाकिस्तान ने ही भेजे थे। पूर्व जनरल मुशर्रफ ने पाकिस्तान के न्यूज चैनल "दुनिया टीवी" को दिए इंटरव्यू में कहा कि हमने धार्मिक आतंकवाद पाकिस्तान के हक में शुरू किया था।मुजाहिदीन और तालिबान को माना पाक की देन जिसका खुद ही हुआ शिकार
मुशर्रफ ने कहा कि पूरी दुनिया व सोवियत संघ से लड़ने के लिए पाकिस्तान मुजाहिदीन तैयार किए। फिर तालिबान को भी उन्होंने ही तैयार किया। ओसामा उनका हीरो था और हक्कानी उनका नायक है। जवाहिरी को भी उन्होंने हीरो माना। पर वो कहते हैं कि इससे अब पाक खुद पीड़ित हो गया है। मुशर्रफ ने तमाम खुलासों के साथ माना कि कश्मीर में आजादी का संघर्ष शुरू हुआ 1990 में। तब कश्मीरी मुजाहिदीन भाग कर पाकिस्तान आए। पाकिस्तान ने उनको सारी सुविधाएं दीं। ट्रेनिंग दी, असलाह दिया और फिर लड़ने भेजा। लश्करे तैयबा व अन्य आतंकी संगठन इसी तरह बने। ये सब वहां के हीरो थे। वे कश्मीर में लड़ रहे थे। लेकिन ये धार्मिक उग्रवाद अब आतंकवाद बन गया है और पाकिस्तान खुद इसका शिकार हो रहा है।

inextlive from World News Desk

Posted By: Molly Seth