भारत के प्रधानमंत्री ने अब सिर्फ अपने ही देश में नहीं बल्कि अन्‍य देशों में भी लोकप्रियता पानी शुरू कर दी है. भारत के साथ-साथ अब पाकिस्‍तान के लोग भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कायल होते जा रहे हैं. वहां भी अब मोदी के कार्यों की चर्चा होने लगी है. फ‍िर चाहें वह काले धन को वापस लाने को लेकर हो या फ‍िर स्‍वच्‍छता अभियान को लेकर. वहां भी हर दूसरे इंसान की जुबान पर मोदी के ही नाम के चर्चे हैं.

क्या कहा इमरान खान ने...
पाकिस्तान में विपक्ष के नेता इमरान खान ने भी मोदी के काले धन को वापस लाने को लेकर उठाए गए कदम की तारीफ की है. विदेशी बैंकों में जमा काला धन अपने देश में वापस लाने को लेकर किए जा रहे नरेंद्र मोदी के प्रयासों की सराहना करते हुए क्रिकेट की दुनिया से राजनीति में आए इमरान खान ने कहा कि उनके बारे में आप चाहें जो भी कहें, वह एक भरोसेमंद आदमी हैं. इमरान खान ने ऐसी ही कोशिश को पाकिस्तान में भी करने की मांग उठाई है.   
ऐसा हुआ है पहली बार
2013 में संपन्न हुए आम चुनावों में कथित धांधली को लेकर इमरान खान अगस्त महीने से नवाज शरीफ सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. पाकिस्तान के किसी राजनीतिज्ञ की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ किया जाना अति दुर्लभ है. अब तक के इतिहास में यह पहली बार हुआ है, जब पाक की सरजमीं पर किसी भारतीय नेता के कामों की न सिर्फ सराहना हो रही हो, बल्कि उसके कामों को वहां भी करने की मांग उठाई जा रही है. हाल ही में सीमा पर हुए संघर्षों के बाद यहां नरेंद्र मोदी की अब तक सिर्फ आलोचना ही की गई है.
धरने को संबोधित कर रहे थे इमरान
गौरतलब है कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के प्रमुख इमरान खान ने इस्लामाबाद में एक धरने को संबोधित करते हुए भारत के पीएम की तारीफ की. डॉन ऑनलाइन की रपट के मुताबिक, विदेशों में काला धन रखने वाले 627 भारतीयों की सूची और उनकी संपत्ति के ब्योरे जांच के लिए सर्वोच्च न्यायालय को सौंपने के लिए इमरान ने मोदी की प्रशंसा की है. बैठक के दौरान इमरान खान ने यह भी कहा कि वह धरने से तभी उठेंगे, जब सर्वोच्च न्यायालय 2013 के चुनावों को धोखाधड़ी मुक्त करार दे देगा. उन्होंने कहा कि वह धरना तभी वापस लेंगे जब उनके आरोप गलत साबित होंगे और अगर आरोप सही साबित हुए तो प्रधानमंत्री के इस्तीफे से कम उन्हें अब कुछ भी स्वीकार्य नहीं होगा.

Hindi News from World News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma