पाकिस्‍तान के ऐबटाबाद में अमेरिकी सेना के हाथों मारे गए आतंकी ओसामा बिन लादेन ने एक पटवारी को रिश्‍वत दी थी. यह बात शायद ही आपको हजम हो मगर ऐबटाबाद में बिल्‍िडंग तैयार कराने के लिए ओसामा ने 50000 रुपए की रिश्‍वत दी थी.


जिस आतंकी ने अमेरिका की नाक में दम कर रखा था वह भी करप्शन के वार से बच नहीं पाया. अमेरिका से बचते फिर रहे ओसामा बिन लादेन को पाकिस्तान ने अपने यहां ऐबटाबाद में पनाह दी थी. इस इलाके में सेफ एरिया प्रोवाइड कराने के लिए पटवारी ने ओसामा बिन लादेन से 50 हजार रुपए रिश्वत की डिमांड की थी. अपने खराब हालात को समझते हुए ओसामा ने उस पटवारी को पैसे दे दिए थे.  डायरी से खुला राज


वैसे शायद यह राज कभी नहीं खुल पाता, मगर जब ओसामा बिन लादेन की डायरी खंगाली गई तो उसमें इस रिश्वत की बात का जिक्र किया गया था. दरअसल ओसामा ने उस डायरी में खर्चे का हिसाब लिखा था. उस डायरी में इस खर्चे के अलावा और खर्चों का ब्योरा भी लिखा हुआ था. यह बात सामने आने के बाद रिश्वत मांगने वाले पटवारी को अरेस्ट कर लिया गया है. नहीं था अंदाजा यह ओसामा है

अरेस्ट हुए पटवारी ने कहा है कि उसको नहीं पता था कि जिससे उसने रिश्वत की डिमांड की है वह एक टेररिस्ट है और उसका नाम ओसामा बिन लादेन है. उसने यह भी कहा है कि इस रिश्वत की पेशकश की गई थी. जिसे उसने स्वीकार कर लिया था. उसने ओसामा को थ्री स्टोर बिल्िडंग बनाने की इजाजत दी थी.

Posted By: Garima Shukla