पाकिस्तान में छह महीने बाद खुले शिक्षण संस्थान, फाॅलाे करना होगा कोरोना वायरस प्रोटाेकाॅल
इस्लामाबाद (पीटीआई)। कोरोना वायरस की वजह से लगभग पांच महीनों के बाद पाकिस्तान ने मंगलवार से शिक्षण संस्थान को फिर से खोलने का काम शुरू किया। यहां हाई स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय 15 सितंबर को फिर से खुल गए। वहीं कक्षा छठी से आठवीं तक के स्कूल 23 सितंबर से शुरू होंगे। अधिकारियों ने कहा कि प्राइमरी स्कूल 30 सितंबर से खोले जाएंगे। हेल्थ प्रोटोकॉल के अनुसार, 20 छात्रों या उससे कम छात्रों को एक कक्षा में बैठाया जा सकता है। छात्रों को समूहों में विभाजित किया गया है और वे वैकल्पिक दिनों में स्कूल आएंगे। कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 302,424 तक पहुंची
इस दाैरान शिक्षकों और छात्रों के लिए मास्क अनिवार्य है। इसके अलावा स्कूल-काॅलेज एंट्री गेट पर हाथ धोने की सुविधा और सैनिटाइजर की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे। कोरोना वायरस के प्रकोप के बाद 16 मार्च को पाकिस्तान में सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद कर दिया गया था। इसके साथ ही सभी एनुअल एग्जाम को रद कर दिया गया था। पिछले 24 घंटों में 404 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना वायरस के मामलों की संख्या मंगलवार को 302,424 तक पहुंच गई। पाकिस्तान में मरने वालों की संख्या अब तक 6,389 हो गई
वहीं बीते 24 घंटों में छह मरीजों की माैत होने से राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय के अनुसार पाकिस्तान में मरने वालों की संख्या 6,389 हो गई। अब तक 290,261 लोग यहां पूरी तरह से इस बीमारी से उबर चुके हैं, जबकि 563 की हालत गंभीर है। इस दाैरान सिंध में 132,250 मामले, पंजाब 97,817, खैबर-पख्तूनख्वा 37,079, इस्लामाबाद 15,962, बलूचिस्तान 13,621, गिलगिट-बाल्टिस्तान 3,269 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 2,266 मामले दर्ज किए गए हैं।