पीएम मोदी के शरीफ से हाथ मिलाते ही पाक ने रिहा किए 40 भारतीय कैदी
रिहा हुए 40 भारतीय कैदीपाकिस्तान सरकार ने कराची की जिला जेल मालीर में बंद 40 भारतीय कैदियों को रिहा कर दिया गया है. इन भारतीय कैदियों की रिहाई का समय काफी खास है. दरअसल इन कैदियों को नेपाल में पीएम मोदी और पाक पीएम शरीफ के बीच हुई मुलाकात के एक दिन बाद रिहा किया गया है. इन कैदियों में 36 भारतीय मछुआरों समेत चार सामान्य कैदी शामिल हैं. ईधि फाउंडेशन चैरिटी के प्रवक्ता अनवर काजमी के अनुसार उनकी संस्था रिहा किए गए कैदियों के परिवारों के लिए कपड़े और दस-दस हजार रुपये दे रही है. इसके अलावा इन कैदियों को पहले लाहौर लाया जाएगा फिर वाघा बॉर्डर पर भारतीय अधिकारियों को सुपुर्द कर दिया जाएगा. एक साल से कैद थे मछुआरे
कराची की जिला जेल से रिहा मछुआरे कब से पाकिस्तानी जेलों में बंद थे इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नही है. लेकिन एक टीवी चैनल की रिपोर्ट के अनुसार इन मछुआरों को एक साल पहले पकड़ा गया था. इसके अलावा एक अधिकारी ने नाम उजागर ना करने की शर्त पर कहा कि भारतीय कैदियों को मानवीय आधार पर रिहा किया गया है. इस अधिकारी ने कहा इससे पहले पाक पीएम नवाज शरीफ की भारत यात्रा के दौरान 151 मछुआरों को छोड़ा गया. इसके साथ ही अधिकारी ने कहा कि दोनों देशों को अपने मछुआरों को समय-समय पर मछुआरों छोड़ते रहना चाहिए. दरअसल दोनों देश के मछुआरे अंजाने में जल सीमा को क्रॉस करके दोनों देशों की सेनाओं द्वारा पकड़े जाते हैं.
Hindi News from World News Desk