पाक ने दी सफाई, कहा 'नहीं भेजी कोई विस्फोटक नौका'
पाक ने किया इंकारपाकिस्तान विदेश मंत्रालय प्रवक्ता तसनीम असलम ने भारत की समुद्री सीमा में विस्फोटित होने वाली नाव में पाकिस्तान के हाथ होने से पूरी तरह से इंकार किया है. गौरतलब है कि भारतीय मीडिया रिपोर्ट्स में जिक्र किया गया है कि भारतीय सीमा में विस्फोटित होने वाली नाव एक पाकिस्तानी नाव थी. इसके साथ ही यह भी कहा गया है कि जब कोस्टगार्ड ने नाव को घेरकर तलाशी का आदेश दिया तो इस दौरान नाव में बैठे लोग पाक सेना के संपर्क में थे. इसके साथ ही रक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि यह पूरी तरह से भारतीय सरकार द्वारा रचित प्रोपोगेंडा है जिससे भारतीय सरकार पाकिस्तान की छवि को नुकसान पहुंचाना चाहती है. कोई नौका नही भेजी
पाक विदेश मंत्रालय ने कहा कि कराची से कोई भी नाव खुले समुद्र में नही गई है. पाक सुरक्षा अधिकारियों ने भी तसनीम असलम के बयान से सहमती जताते हुए कहा कि भारत ने 31 दिसंबर को दो पाकिस्तानी रेंजर्स को मौत के घाट उतार दिया था और इससे ध्यान भटकाने के लिए इस तरह की खबरों को प्रसारित कर रहे हैं. वहीं भारतीय रक्षा मंत्रालय ने कहा कि कोस्ट गार्ड ने फिशिंग बोट को रुकने का आदेश दिया लेकिन यह आदेश मिलते ही बोट की स्पीड बढ़ गई और नाव पाक सीमा की ओर बढ़ने लगी. इसके बाद जब नाव को पूरी तरह से घेर लिया तो नाव में मौजूद लोगों ने नाव में आग लगा ली जिसके बाद नाव में एक जोरदार धमाका हुआ.
Hindi News from World News Desk