पाकिस्तान में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के पार, सरकार ने 26 रुपये महंगे कर दिए पेट्रोलियम उत्पाद
इस्लामाबाद (एएनआई)। डाॅन ने पाकिस्तान सरकार के फाइनेंस डिविजन के प्रेस विज्ञप्ति के हवाले से लिखा है कि पाकिस्तान में पेट्रोल 25.58 रुपये महंगा होकर 100.10 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है। वर्तमान में यहां पेट्रोल 74.52 रुपये प्रति लीटर मिल रहा था। कीमतें बढ़ाने के तर्क में कहा गया है कि ग्लोबल मार्केट में तेल ऊंची कीमतों को लेकर यह फैसला लिया गया है। 21.31 रुपये की बढ़ोतरी के बाद हाई स्पीड डीजल की कीमत 101.26 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया।अब केरोसीन ऑयल की कीमत 59.06 रुपये प्रति लीटर पड़ेगी।कीमतों में बढ़ोतरी अप्रत्याशित
लाइट डीजल ऑयल (एलडीओ) 17.84 महंगा होकर 55.98 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया। वर्तमान में इसकी कीमत 38.14 रुपये प्रति लीटर थी। डाॅन की रिपोर्ट में कहा गया है कि ईंधन कीमतों में बढ़ोतरी अप्रत्याशित है क्योंकि पिछले महीने ही कीमतों की समीक्षा हुई थी, जो 30 जून तक के लिए प्रभावी रहनी थी। ब्रेंड क्रूड तीन महीने के उच्च स्तर पर 5 जून को 42 डाॅलर प्रति बैरल था। अप्रैल में यह 20 डाॅलर प्रति बैरल तक के निम्न स्तर पर आ गया था।