भारत के फिरोजपुर में पैदा हुए थे नवाज, उनकी गली के लोग कर रहे शराफत की अपील
शरीफ का जन्म
आजकल फिरोजपुर के लोग भारत पाक के तनाव भरे रिश्तों को सही रास्ते पर लाने के लिए दुआएं कर रहे हैं। फिरोजपुर के गांव जाति उमरा वासियों का कहना है कि शरीफ अब तो शरारत छोड़ कर थोड़ी सी शराफत दिखा दो। अब आप सोच रहें होंगे कि आखिर फिरोजपुर के लिए नवाज की बुद्धि के लिए दुआ क्यों कर रहे हैं, तो आप जान लें यह वही जगह है जहां पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का जन्म हुआ था।
संदेश पीएम तक
यहां पर लोग अपना संदेश मीडिया आदि के माध्यम से पाक पीएम तक पहुंचा रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि दोनों मुल्कों के बीच अच्छे संबंध स्थापित करने का प्रयास करें। गांव के सरपंच दिलबाग सिंह, पंच बलविंदर सिंह, सरवण सिंह, तेजिंदर सिंह, हरजीत सिंह जैसे तमाम निवासियों का कहना है कि इनकी जिद से आम जनता को नुकसान होगा। आज हालात ऐसे बन चुके हैं कि पंजाब के कई गांव उजाड़े का शिकार हो रहे हैं।
दुआएं करते रहते
गांव वासियों का कहना है कि आज भी लोग अपने गांव के लाल के भले के लिए दुआएं करते रहते हैं। जब भी उन पर कोई परेशानी आई तब इस पूरे गांव ने एकजुट होकर उनके लिए दुआएं मांगी। जब तख्तापलट के दौरान उनकी जान मुश्किल में थी उस समय गांव के लोगों ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का पाठ करया था। जिससे कि उनकी उम्र लंबी हो, लेकिन अब वक्त शरीफ का है कि उन्हें गांव वालों की अपील सुननी होगी।