पाकिस्तान: लाहौर से कराची जा रही फ्लाइट दुर्घटनाग्रस्त, 107 लोग थे सवार
कराची (पीटीआई)। पाकिस्तान में शुक्रवार को जिन्ना अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास घनी आबादी वाले रिहायशी इलाके में शुक्रवार को दुर्घटनाग्रस्त हुए पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) के विमान में कई लोगों के मारे जाने की आशंका है। बताया जा रहा है कि इस विमान में 107 लोग सवार थे। अधिकारियों ने बताया कि पीके -303 लाहौर से चलने के बाद कराची में उतरने वाली थी लेकिन मालिर में मॉडल कॉलोनी के पास जिन्ना गार्डन इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। उन्होंने बताया कि फ्लाइट के कप्तान ने राडार से गायब होने से पहले एयर ट्रैफिक टॉवर को सूचित किया कि उसे लैंडिंग गियर की समस्या है।
घायलों को भेजा गया अस्पतालनागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएए) ने कोरोना वायरस महामारी के कारण लॉकडाउन के हफ्तों बाद कुछ दिनों पहले घरेलू उड़ानों के सीमित संचालन की अनुमति के बाद फ्लाइट लाहौर से कराची आ रही थी। टेलीविजन चैनलों ने इस दुर्घटना ने कई घरों और कारों को क्षतिग्रस्त कर दिया है। बचाव और पुलिस अधिकारियों ने पुष्टि की कि क्षतिग्रस्त घरों से अब तक कम से कम चार शव बरामद किए गए हैं जबकि कई घायल लोगों को भी अस्पतालों में ले जाया जा रहा है। सीएए ने कहा कि पाकिस्तान सेना और वायु सेना ने अपनी टीमों को बचाव और राहत कार्यों के लिए भेजा है। पीआईए के विमान को कैप्टन सज्जाद गुल ने उड़ाया था। वहीं, पाकिस्तान के स्वास्थ्य और जनसंख्या कल्याण मंत्री ने घटना के बाद कराची के सभी बड़े अस्पतालों में आपातकाल की घोषणा की है।