पाकिस्‍तानी संसद ने भारत के 'म्‍यांमार ऑपरेशन' के बाद अपने ऊपर होने वाली ऐसी किसी भी कार्रवाई से निपटने के लिए प्रस्‍ताव पास किया है। इस प्रस्‍ताव में भारत द्वारा म्‍यांमार जैसी कार्रवाई किए जाने पर मुंहतोड़ जवाब देने पर सहमति बनी है।


भारत के खिलाफ प्रस्ताव पासपाकिस्तान की संसद में कल भारत के खिलाफ एक प्रस्ताव पास किया गया जिसमें म्यांमार जैसी किसी कार्रवाई की स्थिति में पूरी ताकत से बदला लेने पर सहमति बनाई गई। इस प्रक्रिया में पाक संसद के दोनों सदनों, सीनेट और नेशनल असेंबली ने सहमति ने भाग लिया। प्रस्ताव पर हुई चर्चा के दौरान सभी नेताओं ने भारतीय मंत्रियों के बयानों की निंदा करते हुए कहा कि हर कीमत पर पाकिस्तान के हितों का ख्याल रखा जाएगा। पाक प्रधानमंत्री ने पीएम मोदी के ढाका बयान की निंदा करते हुए कहा कि हमें उकसाने की चेष्टा की जा रही है। लेकिन हम शांतिपूर्ण पड़ोस बनाए रखने के अपने प्रयासों से पीछे नहीं हटेंगे। सयुंक्त राष्ट्र से अनुरोध
पाक वित्तमंत्री इशाक डार ने नेशनल असेंबली में बोलते हुए कहा कि भारतीय प्रधानमंत्री ने अपने ढाका भाषण में कहा है कि 1971 के युद्ध में भारत ने अपनी भूमिका खुले रूप में स्वीकार की है। ऐसे में सयुंक्त राष्ट्र को भारतीय नेताओं के बयानों पर गौर करना चाहिए। इसके साथ ही नवाज शरीफ ने जम्मू-कश्मीर पर सयुंक्त राष्ट्र के प्रस्तावों को जल्द से जल्द लागू कराने का अनुरोध किया। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से अपील की है ऐसे बयानों को संज्ञान में लिया जाए क्योंकि यह क्षेत्रीय शांति को भंग करने में भूमिका अदा करते हैं।

Hindi News from World News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra