भारत पर जीत के लिए कश्मीरियों को भड़काना जरूरी: मुशर्रफ
बस कश्मीर को भड़काना है अपदस्थ तानाशाह मुशर्रफ ने कहा है कि भारत को पाकिस्तान को कम नही आंकना चाहिए. सीजफायर वॉयलेशन को दोष भारत के सर पर मढ़ते हुए मुशर्रफ ने कहा कि पीएम मोदी मुस्लिम विरोधी और पाकिस्तान विरोधी हैं. इसके बाद उन्होंने कहा "हमें भारत को मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए. भारत कश्मीर में कुछ कर रहा है. पाकिस्तानी सेना दोनों तरफ से भारतीय सेना को दबोच सकते हैं. हम मुस्लिम हैं अगर उन्होंने हमारे एक गाल पर चांटा मारा तो हम दूसरा गाल आगे नहीं बढ़ाएंगे"तैयार हैं कश्मीरी लड़ाके
मुशर्रफ ने इंटरव्यू में कहा कि "अगर भारत हमारे ऊपर पत्थर फेंकता है तो हमें उनपर ईंट फेंकना चाहिए. भारत को जवाब देने के लिए हमारे पास सेना के अलावा भी कई स्रोत हैं. कश्मीर के अंदर भी कई लोग भारत के खिलाफ हैं, बस उन्हें भड़काना है. इसके अलावा पाकिस्तान से एक लाख लोग भारत के खिलाफ लड़ने को तैयार हैं. ऐसे में भारत को पाकिस्तान को हल्के में नहीं लेना चाहिए."पहले भी साधा मोदी पर निशाना
परवेज मुशर्रफ इससे पहले भी भारतीय पीएम को मुस्लिम विरोधी बता चुके हैं. अपने पिछले कई इंटरव्यूज में मुशर्रफ ने भारत और पाकिस्तान के बीच शांति को भंग करने की पूरी कोशिश की है. गौरतलब है कि पाकिस्तान में एक तबका ऐसा है जो भारत के खिलाफ लड़ाई का समर्थक रहा है. इसके साथ ही पाकिस्तानी जनता को बरगलाने के लिए भारत के खिलाफ लड़ाई का सहारा लिया जाता है. वर्तमान में पाकिस्तान की आंतरिक राजनीति चरमराई हुई है और ऐसे में कुछ तत्वों द्वारा भारत के खिलाफ मुहिम छेड़कर आंतरिक कलह शांत करने की कोशिश की जा रही है.
Hindi News from World News Desk