अब अफगानिस्तान में लड़ेंगे भारत और पाकिस्तान: परवेज मुशर्रफ
अब होगी प्रभुत्व की लड़ाई
पाकिस्तान में गिरफ्तारी का संकट झेल रहे परवेज मुशर्रफ ने एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच सर उठाते संघर्ष के बारे में अंदेशा जाहिर किया है. मुशर्रफ ने कहा कि अफगानिस्तान से अमेरिकी और नाटो सैनिकों के जाने के बाद भारत और पाक के बीच एक नया संघर्ष जन्म लेगा. उन्होंने कहा कि नाटो सैनिकों के जाने के बाद भारत अफगानिस्तान पर अपना प्रभुत्व जमाने की कोशिश करेगा. इसके साथ ही अगर भारत अफगानिस्तान में हमारे खिलाफ माहौल बनाने की कोशिश करेगा तो पाकिस्तान भी अपने पश्तूनों दोस्तों की मदद लेंगा. इससे दोनों देशों के बीच संघर्ष पैदा होगा.
पाक में अस्थिरता के लिए शरीफ जिम्मेदार
परवेज मुशरर्फ ने भारत पर दोषारोपण करते हुए पाकिस्तान में अस्थिरता के लिए भी भारत को ही जिम्मेदार ठहरा दिया है. इसके अलावा मुशर्रफ ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को भी नही छोड़ा. शरीफ के बारे में बोलते हुए पूर्व सैनिक तानाशाह ने कहा कि नवाज शरीफ की वजह से ही अफगानिस्तान और पाकिस्तान में दूरियां आ रही है. शरीफ की वजह से ही अफगानिस्तान पाकिस्तान से किनारा करने की कोशिश कर रहा है. उल्लेखनीय है कि मुशर्रफ इस समय कराची में रह रहे हैं और गिरफ्तारी से बचने की कोशिश कर रहे हैं. इससे पहले वह लंदन में निर्वासित जीवन व्यतीत कर रहे थे.