पड़ोसी मुल्‍क पाकिस्‍तान ने भारत द्वारा बनाया गया एक रिकार्ड तोड़ दिया है। पाकिस्‍तान ने दुनिया का सबसे ऊंचा एटीएम लगाने का विश्‍व रिकार्ड अपने नाम कर लिया है। पाकिस्‍तान ने यह एटीएम 15397 फीट की ऊंचाई पर लगाया है।

खुंजराब दर्रा पर लगाया है एटीएम
पाकिस्तान के नेशनल बैंक ऑफ पाकिस्तान (NBP) ने खुंजराब दर्रा पर दुनिया का सबसे ऊंचा एटीएम लगाया है। को लगाकर एक नया रिकॉर्ड कायम किया है। 15,397 फीट की ऊंचाई पर स्थित यह ATM दुनिया का सबसे ऊंचाई पर स्थित एटीएम है। इससे पहले दुनिया के सबसे ऊंचे एटीएम का खिताब भारत के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (UBI) के नाम था। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने 2007 में 14,300 फीट की ऊंचाई एटीएम लगाया था।

किसको मिलेगा फायदा
एनबीपी ने जिस खुंजराब दर्रा पर एटीएम लगाया है वह पाकिस्तान और चीन की सीमा पर स्थित है। खुंजराब 15,397 फुट ऊंचाई पर काराकोरम पर्वतमाला में स्थित एक दर्रा है। यह पाक अधिकृत कश्मीर के गिलगित-बल्तिस्तान क्षेत्र और चीन द्वारा नियंत्रित शिंजियांग प्रान्त के बीच स्थित है। नेशनल बैंक का मानना है कि इस जगह एटीएम लगाने से यहां से गुजरने वाले यात्रियों को पैसे निकालने में सुविधा होगी।
सिर्फ दिन में निकाल पाएंगे पैसे
बैंक के लिए इतनी ऊंचाई पर एटीएम लगाकर ग्राहकों को सुविधा देना आसान नहीं है। यहां पॉवर सप्लाई की समस्या होगी। ऐसे में एटीएम के लिए चौबीस घंटे जेनरेटर की सुविधा उपलब्ध की गई है। यहां पर कड़कड़ाती ठंड की वजह से एटीएस को सिर्फ दिन के समय खुला रखा जाएगा। खुंजराब दर्रे में इस एटीएम की स्थापना करके पाकिस्तान ने भारत को पछाड़ दिया है।

Weird News inextlive from Odd News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari