पाक जेआईटी ने पठानकोट अटैक को कहा ड्रामा
भारत का स्टेज किया नाटक है पठानकोट हमलापठानकोट हमले को लेकर भारत आई पाकिस्तान टीम की जांच रिपोर्ट में चौंकाने वाले तथ्य रखे गए हैं। पाकिस्तान जेआईटी की रिपोर्ट कथित तौर पर लीक हो गई है और पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार उसमें पठानकोट हमले को ‘भारत का ड्रामा’ कहा गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि ऐसा कोई सबूत नहीं मिला, जिससे साबित हो कि आतंकी पाकिस्तान से पठानकोट में हमले के लिए दाखिल हुए थे। एक और आरोप ये है कि भारतीय अधिकारियों ने पाक की जांच टीम के साथ सहयोग नहीं किया। पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ को ये रिपोर्ट कुछ दिनों में सौंपी जाएगी।तंजील अहमद का नाम लेकर भारत को घेरने की कोशिश
पठानकोट एयरबेस का दौरा कर चुके जेआईटी के सदस्यों के द्वारा कहा जा रहा है कि पठानकोट हमला पाकिस्तान के खिलाफ 'शातिराना दुष्प्रचार' के सिवा कुछ नहीं था क्योंकि भारतीय अथॉरिटीज इस मामले कोई पुख्ता सबूत नहीं पेश कर सकीं। वहीं भले ही भारत ने ये साफ कर दिया है कि हाल ही मारे गए एनआईए के अफसर तंजील अहमद पठानकोट मामले की जांच में शामिल नहीं थे, फिर भी पाकिस्तान की जेआईटी ने कहा कि उनकी हत्या से यह साबित होता है कि हमला भारत का नाटक था।
हमलावर हुआ विपक्ष इस बीच पाकिस्तानी जेआईटी की यह रिपोर्ट वहां की मीडिया में लीक होने के बाद भारत में राजनीतिक दलों ने सरकार पर निशाना साधना शुरू कर दिया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक ट्वीट को रिट्वीट किया है और हमले को नटक बताने वाली जेआईटी रिर्पोट के बारे में खबर का जिक्र करते हुए कहा कि जेआईटी भारत के बुलावे पर आकर हमारे ही मुंह पर तमाचा मार गयी। उन्होंने ये भी कहा इसके बाद पाक से रिश्ते बढ़ाने पर भाजपा सरकार को शर्म आनी चाहिए। केजरीवाल ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि मोदी जी ने ISI को बुलाकर भारत माता के साथ बहुत बड़ा धोखा किया है। पता नहीं मोदीजी और नवाज में क्या डील हुई है?
inextlive from World News Desk