बीते हफ़्ते पाकिस्तानी उर्दू मीडिया में जहां पाकिस्तान सेना के प्रमुख का बयान भारतीय चुनाव और देश के बारे में विश्व बैंक की ताज़ा रिपोर्ट की ख़ास तौर से चर्चा रही वहीं भारतीय उर्दू अख़बारों में अन्य ख़बरों के साथ कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की बेटी प्रियंका गांधी की सियासी सरगर्मियों को काफ़ी दिलचस्पी के साथ देखा गया.


राष्ट्रीय सहारा ने लिखा है कि सातवें चरण के चुनाव से पहले प्रियंका गांधी ने न सिर्फ़ रायबरेली में अपनी माँ सोनिया गांधी की चुनावी मुहिम संभाली, बल्कि उसके बाद अमेठी में उन्होंने दो टूक अंदाज़ में बीजेपी नेतृत्व और ख़ास कर नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा.अख़बार कहता है कि कांग्रेस को वोट के लिहाज़ से इसका कितना फ़ायदा होगा, ये कह पाना तो मुश्किल है लेकिन इसमें कोई शक नहीं है कि प्रियंका गांधी के तेवरों ने कांग्रेस के चुनाव प्रचार में नई जान फूंक दी है.अख़बार के अनुसार इसी का नतीजा है कि जो मीडिया अब तक सिर्फ नरेंद्र मोदी के क़सीदे पढ़ रहा था, उसका रुख़ अचानक प्रियंका गांधी की तरफ़ हो गया और वो उनमें इंदिरा गांधी की झलक देख रहा है.तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था


हमारा समाज ने चुनाव आयोग के निर्देश पर नरेंद्र मोदी के ख़िलाफ़ दो एफ़आईआर दर्ज किए जाने के क़दम को बिल्कुल सही बताया है."भारत को लंबा सफर तय करना है. देश के सामने कई चुनौतियां हैं जिनमें सबसे पहले है देश की आर्थिक वृद्धि दर में बीते चार साल में आई लगातार गिरावट. दूसरे अब भी 22 फीसदी आबादी ग़रीबी रेखा से नीचे रहती है."- हिंदोस्तान एक्सप्रेस, उर्दू अख़बार

अख़बार के अनुसार चुनाव आयोग ने कहा कि गुजरात में मतदान के दौरान प्रेस कॉन्फ़्रेंस करना और अपनी पार्टी का निशान दिखाना चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है. यही नहीं, चुनाव आयोग ने मोदी की इस प्रेस कॉन्फ़्रेंस को लाइव प्रसारित करने वाले टीवी चैनलों के ख़िलाफ़ भी एफ़आईआर दर्ज कराने का आदेश दिया है.अख़बार लिखता है कि अगर मोदी इस मामले में दोषी पाए जाते हैं तो उन्हें दो साल तक की सज़ा हो सकती है.वहीं हिंदोस्तान एक्सप्रेस ने जापान को पीछे छोड़ भारत के दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने पर संपादकीय लिखा है.अख़बार की राय है कि भारत को लंबा सफ़र तय करना है. देश के सामने कई चुनौतियां हैं जिनमें सबसे पहले है देश की आर्थिक वृद्धि दर में बीते चार साल में आई लगातार गिरावट. दूसरे अब भी 22 फ़ीसदी आबादी ग़रीबी रेखा से नीचे रहती है.बावजूद इसके अख़बार कहता है कि भारत जिस तरह नौ साल में दुनिया की 10वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था से तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना है, वो गर्व की बात है.'जनता से मज़ाक'

लेकिन अख़बार कहता है कि ऐसे में ये ख़बरें बेहद चिंताजनक हैं कि बर्फ बनाने के लिए जो पानी इस्तेमाल हो रहा है वो 100 फ़ीसदी गंदा होता है, जिससे लोग बीमारियों का शिकार होने लगे हैं.वहीं नवाए वक़्त ने अपने संपादकीय में पाकिस्तानी सेना के प्रमुख राहील शरीफ़ के इस बयान की चर्चा है कि सेना लोकतंत्र की स्थिरता और संविधान के पालन के लिए दृढ़ संकल्प है. हाल के दिनों में चुनी हुई सरकार और सेना के बीच मतभेदों की ख़बरों के कारण पाकिस्तान के सेना प्रमुख के इस बयान को ख़ासा अहम माना जा रहा है.इसके अलावा राष्ट्रीय जनता दल के नेता लालू प्रसाद यादव के इस बयान को कई पाकिस्तानी अख़बारों ने अपने पहले पन्ने पर जगह दी कि नरेंद्र मोदी को पाकिस्तान भेज दिया जाना चाहिए.जबकि रोज़नामा दुनिया में अभिनेत्री प्रीति जिंटा का वो बयान छपा है जिसमें उन्होंने ख़ुद को नरेंद्र मोदी की बड़ी प्रशंसक बताया है.

Posted By: Satyendra Kumar Singh