आईसीसी विश्व कप-2015 में एक बार फिर भारत और पाकिस्तान की टीमें टकरायेंगी या नहीं? इसे लेकर लोगों की दिलचस्पी बढ़ती ही जा रही है और इसका असर इंटरनेट के सर्च-इंजन पर दिखायी दे रहा है. इस मैच को लेकर लोगों के मन में काफी उहापोह की स्‍िथति हैं. इस बार भी वर्ल्ड कप में 15 फ़रवरी को हुए भारत-पाकिस्तान के मैच को लेकर ऐसे ही लाखों सवाल गूगल पर पूछें गए. इसके आलावा सेमी फाइनल भारत पाकिस्‍तान के सेमी फाइनल मुकाबले को सवाल दस लाख से ज़्यादा पूछे जा चुके हैं.

 

 

29 करोड़ लोगों ने टीवी पर देखा
यह साफ है कि ऐसे तो हमेशा ही इंडिया के दूसरे देशों के साथ मुकाबले को लेकर लोग उत्साहित रहते हैं, लेकिन पाकिस्तान के साथ होने वाले मुकाबले को लेकर पूरी दुनिया की निगाहें होती हैं. हर किसी के पास भारत पाक मुकाबले के लिये लाखों सवाल होते हैं. इसके अलावा इन दोनों देशों के मैच को टीवी पर भी सबसे ज्यादा देखा जाता है. गूगल के एक बयान के मुताबिक भारत पाक के मुकाबले को लेकर दस लाख से ज़्यादा बार सवाल गूगल पर पूछे गए. इतना ही नहीं अभी एडिलेड ओवल पर 15 फ़रवरी को खेले गए मैच को टेलीविज़न पर क़रीब 29 करोड़ लोगों ने  टीवी पर देखा जो एक रिकॉर्ड है. इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को 76 रनों से हराकर पाकिस्तान के ख़िलाफ़ वर्ल्ड कप में रिकॉर्ड छठी जीत दर्ज की थी. इसके अलावा भारत-पाकिस्तान के उस मैच से जुड़े लाइव स्कोर और ऐसी ही तमाम बातों को जानने के लिए फ़ैन्स ने दस लाख से ज़्यादा बार गूगल को हिट किया. इन दस लाख सर्च या खोज में टीम इंडिया के बारे में जानने के लिए राजनीति से जुड़े लोगों के अलावा आम क्रिकेट फ़ैन्स और बॉलीवुड के सितारे भी शामिल रहे. 

 

5 लाख लोगों ने सवाल पूछें
यही नहीं उस दिन क़रीब एक लाख बार लोगों ने पाकिस्तान टीम के बारे में जानकारी हासिल करने की कोशिश की. उसके इतिहास इतिहास परफॉरमेंस जैसे कई सवाल इसमें थे.गूगल के अधिकरियों के मुताबिक 14 फ़रवरी को जब टूर्नामेंट शुरू हुआ तो क़रीब 5 लाख सवाल भारत से ही लोगों ने गूगल के ज़रिये पूछे. इसके बाद पहली बार वर्ल्ड कप खेल रहे अफ़गानिस्तान की टीम को लेकर भी लोग उत्साहित थे. वहीं संयुक्त अरब अमीरात की टीम को लेकर भी गूगल पर लोगों का उत्साह दिख रहा था. जिसमें 19 फ़रवरी को भारत से दक्षिण अफ़्रीका के हारने के बाद क़रीब 5 लाख लोगों ने इस पर सवाल पूछें. क्वार्टरफ़ाइनल मुक़ाबले में भारत और बांग्लादेश की टक्कर पर फैंस का एक्साइटमेंट दिखा. भारत अगर क्वार्टरफ़ाइनल मुक़ाबले में जीतता है तो उसे टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफ़ाइनल की विजेता टीम के ख़िलाफ़ खेलेगी. जिसमें सिडनी में दूसरे सेमीफ़ाइनल में पाक और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले मैच की विजेता टीम की टक्कर इंडिया से हो सकती है.

Hindi News from Cricket News Desk 

Posted By: Satyendra Kumar Singh