पाकिस्तान ने चार आतंकियों को फांसी पर लटकाया
मिली फांसी की सजा
पिछले साल आर्मी पब्लिक स्कूल पर हमला करने वाले चार आतंकवादियों को आज कोहट के जिला जेल में फांसी की सजा दी गई। सुरक्षा बलों से जुड़े सूत्रों ने फांसी की पुष्टि की है। आर्मी स्कूल पर आंतकवादी हमले की घटना पिछले साल 16 दिसम्बर को हुई थी जिसमें स्कूली बच्चों समेत 144 लोग मारे गए थे। मरने वालों में अधिकतर स्कूली बच्चे थे।
सैन्य अदालत में चला मामला
इस घटना के आरोपियों पर मामला सैन्य अदालत में चलाया गया। सोमवार को आर्मी प्रमुख ने चार आतंकवादियों मौलवी अब्दुस सलाम, हजरत अली, मुजीबुर रहमान और सबील उर्फ याहया के ब्लैक वारंट (डेथ वारंट) पर हस्ताक्षर कर दिए। उसके बाद मंगलवार को राष्ट्रपति ममनून हसन ने इन आंतकवादियों की दया याचिका खारिज कर दी।