बीमार मां को देखने दुबई जाएंगे पर देश नही छोड़ेंगे मुशर्रफ
देश छोड़ नही भागूंगापाकिस्तान के फॉर्मर प्रेसीडेंट परवेज मुशर्रफ ने हाल ही में अपनी पार्टी ऑल पाकिस्तान मुस्लिम लीग की पब्लिक मीटिंग को फोन पर संबोधित करते देश छोड़कर नही भागने की बात दोहराई. मुशर्रफ ने कहा कि वह पाकिस्तान में रहकर सभी मामलों में अपना बचाव करेंगें. हालांकि ऐसी खबरें आ रही हैं कि नवाज शरीफ सरकार के ऊपर दवाब है कि वह परवेज मुशर्रफ को देश छोड़कर चला जाने दे. इस मामले में पाकिस्तान में सेना की भूमिका को नजरअंदाज नही किया जा सकता. दुबई जाएंगे मुशर्रफ
परवेज मुशर्रफ ने बताया है कि वे अपनी बीमार मां को देखने दुबई जा रहे हैं लेकिन वे अपने देश वापस लौटकर जरूर आएंगे. इस मामले में यह खबरें आ रही हैं कि पाकिस्तानी सेना उनके पूर्व जनरल के खिलाफ राजद्रोह का मुकदमा चलाए जाने से खुश नही है. गौरतलब है कि परवेज मुशर्रफ ने वर्ष 1999 में नवाज शरीफ सरकार का तख्ता पलट कर दिया था और 2008 तक देश का शासन किया. बेनजीर भुट्टो की हत्या का मुकदमा
परवेज मुशर्रफ पर पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की हत्या का मुकदमा चल रहा है. इसके साथ ही उनके ऊपर साउथ वेस्ट बलूचिस्तान रीजन के पूर्व चीफ मिनिस्टर नबाब अकबर बुगती और लाल मस्जिद के मौलपी अब्दुल रशीद गाजी की हत्या का मुकदमा चल रहा है. हालांकि मुशर्रफ को वर्ष 2007 में इमरजेंसी लगाने के अपराध में राजद्रोह का मुकदमा चल रहा है. इसकी सजा में उन्हें उम्रकैद और मौत की सजा मिल सकती है.
Hindi News from World News Desk