Pakistani security forces began demolishing the compound where Osama bin Laden was killed in a covert US raid last May in the garrison town of Abbottabad.

 ओसामा बिन लादेन का पाकिस्तान से नामोनिशान मिटा दिया गया है. अमेरिकन सोल्जर्स ने एबटाबाद की जिस हवेली में ओसामा बिन लादेन को पिछले साल मारा था, उसे पाकिस्तानी अधिकारियों ने शनिवार को कड़ी सिक्योरिटी के बीच ढहा दिया.
आस-पड़ोस के लोगों के मुताबिक, भारी मशीनें और कई क्रेन्स पाकिस्तानी आम्र्स एकेडमी से महज 800 गज की दूरी पर स्थित कैंपस में शनिवार शाम आईं. सिक्योरिटी ऑफीसर्स ने इस हवेली की ओर आने वाले सभी रास्तों को बंद कर दिया था.
रात करीब नौ बजे हवेली को ढहाने का काम शुरू करने से पहले इलाके में शक्तिशाली स्पॉट लाइट लगाई गई और सोल्जर्स सहित बड़ी संख्या में सिक्योरिटीगाड्र्स को तैनात किया गया. पाकिस्तान के प्राइवेट जियो न्यूज चैनल ने बताया कि अधिकारियों ने सबसे पहले तीसरी मंजिल के कमरे को ध्वंस्त किया, जहां अमेरिकन नेवी सील ने लादेन को मार गिराया था.

 

Posted By: Garima Shukla