क्रिकेट की दुनिया में रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर पाकिस्तानी बॉलर शोएब अख्तर भले ही आजकल अपनी गेंदबाजी के जौहर नहीं दिखा पा रहे हैं लेकिन हाईटेक अंग्रेजी सीखकर वो इंटरनेट पर सुर्खियों में बने हुए हैं। जिन लोगों ने भी शोएब के इंटरव्यू देखें हैं उन्हें मालूम होगा कि वो ऐसी मॉडर्न इंग्लिश बोलते हैं कि उनकी बातें लोगों के सिर के ऊपर से गुजर जाती हैं। खैर इस बार शोएब ने बोलकर नहीं बल्िक लिखकर लोगों के सामने जब अपनी बात रखी तो मामला ही उल्टा हो गया। शोएब के एक लेटेस्ट टि्वीट में उनकी विचित्र अंग्रेजी को देख एक बार फिर लोगों का सिर भन्ना गया। फिर क्या था भारत से लेकर पाकिस्तान तक के क्रिकेट फैंस ने ठान लिया कि वो शोएब को इंग्लिश सिखाकर ही दम लेंगे।
जनाब पंकज जी ने तो शोएब को सलाह दे डाली कि हिंदी से अंग्रेजी सिखाने वाली इस इंडियन बुक को पढ़ो, आपकी अंग्रेजी भी मस्त हो जाएगी।हालांकि टि्वटर पर काफी धुलाई होने के बाद शोएब ने यह टि्वीट डिलीट करके नई टि्वीट अपलोड की। जिसे समझना आसान था। वैसे शोएब ने इसकी अंग्रेजी किससे लिखवाई थी, यह पता नहीं चल पाया। Cricket News
inextlive from
Cricket News Desk
Posted By: Chandramohan Mishra