इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने प्रदर्शनकारियों को राहत देने के दिए आदेश
बीते दो दिन से बंद है समझौते की बातचीत
सरकार और प्रदर्शनकारियों के बीच समझौते की बातचीत बीते दो दिन से बंद है. हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस मोहम्मद अनवर खान कासी ने रविवार को निचली अदालत के आदेश को खारिज कर दिया. कोर्ट ने सरकार से 17 सितंबर तक जवाब दाखिल करने को भी कहा है.
100 प्रदर्शनकारी होंगे रिहा
हाईकोर्ट के आदेश के बाद 100 प्रदर्शनकारी रिहा होंगे. इस्लामाबाद के पुलिस प्रमुख ताहिर आलम ने कहा कि वे दोबारा अर्जी दायर करेंगे. क्योंकि ये प्रदर्शनकारी संसद पर हमले में शामिल थे.
अब होगा सिर्फ इस्तीफे का इंतजार
इस बीच मामले को लेकर इमरान खान ने कहा है कि अब सरकार से किसी भी तरह की बातचीत की कोई गुंजाइश बाकी नहीं है. जब तक प्रधानमंत्री नवाज शरीफ इस्तीफा नहीं देंगे, तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा.
पुलिस ने पूर्व किक्रेटर अब्दुल कादिर के घर पर मारा छापा
पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के लेग स्पिनर रहे अब्दुल कादिर के घर रविवार को पुलिस ने छापा मारा. बताया गया कि कादिर की बेटी फातिमा इमरान खान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ की महिला इकाई की सदस्य है. इसीलिए पुलिस ने यह कार्रवाई की है. कादिर का बेटा भी इमरान की पार्टी का कार्यकर्ता है. पुलिस अचानक लाहौर स्थित उनके घर पहुंची और तलाशी के बाद चली गई.