स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि पिछले 24 घंटों के दौरान पाकिस्तान में नोवल कोरोना वायरस से संक्रमण के 1063 नये मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही देश में अब तक 276287 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।


इस्लामाबाद (पीटीआई)। कोविड-19 के संक्रम से पाकिस्तान में पिछले 24 घंटों के दौरान 27 मरीजाें की मौत हो गई। इसके साथ ही देश में कोरोना वायरस के संक्रमण से 5,892 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं। मंत्रालय ने कहा कि देश में 244,883 मरीज कोरोना वायास से ठीक होकर अपने अस्पताल से अपने घर जा चुके हैं।संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले सिंध और पंजाब सेमंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 जांच में संक्रमण के 1,063 नये मामले सामने आने के साथ ही देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 276,287 हो गई है। सिंध में संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। यहां अब तक 119,394 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इसके बाद पंजाब में 92,452, खैबर पख्तूनख्वा में 33,724 लोगों के अब तक संक्रमित होने की रिपोर्ट है।1,931,102 लोगों की हो चुकी है कोविड-19 की जांच
इस्लामाबाद में 14,963, बलोचिस्तान में 11,654, पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में 2,055 और गिलगित बाल्टिस्तान में 2,042 लोग कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित हो चुके हैं। पाकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि देश में अब तक 1,931,102 लोगों की कोविड-19 जांच कराई जा चुकी है। इनमें पिछले 24 घंटों के दौरान कराए गए 21,256 जांच भी शामिल हैं।

Posted By: Satyendra Kumar Singh