पाकिस्तान में कोयले की खान में विस्फोट, 6 श्रमिकों की मौत, 10 घायल
गैस लीक होने से हुआ विस्फोट
पाकिस्तान के ओरकजई कबायली इलाके में स्थित एक कोयला खान में कल गुरूवार को विस्फोट हो गया. जानकारी के मुताबिक ओरकजई एजेंसी के डोली इलाके में खदान के अंदर गैस लीक होने की वजह से विस्फोट हुआ. हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य काफी तेजी से शुरू हो गया. सुरक्षा कर्मियों ने घटनास्थल से शवों और घायलों को बाहर निकाल लिया है. फिलहाल घायलों को नजदीकी अस्पताल में भेज दिया गया है. विस्फोट में मारे गए छह श्रमिक खैबर पख्तूनख्वा के स्वात घाटी से ताल्लुक रखते थे. कानूनी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद शवों को उनके गृह इलाके भेजा गया.
आधुनिक सुविधाओं से कोसों दूर
वहीं इस घटना के बाद आसपास के लोग भयभीत है. लोगों का कहना है कि इस पूरे इलाके में करीब 300 कोयला खदानें हैं और इसके कई हजार मजदूर काम करते हैं. बावजूद इसके ज्यादातर खदानें ऐसी हैं जहां न तो सुरक्षा मानकों का पूरी तरह पालन किया जाता है और न ही समुचित सुविधाएं हैं. इससे पहले भी इस तरह के कई हादसे हो चुके हैं और इनमें कई लोगों की मौत भी हो चुकी है. गौरतलब है कि यहां की कोयला खाने अभी आधुनिक सुविधाओं से कोसों दूर हैं. यहां अभी भी परंपरागत पुरानी प्रक्रियाओं के सहारे काम होता है.कोयला खनन की आधुनिक सुविधाएं न होने की वजह से ज्यादातर मजदूर परंपरागत प्रक्रियाओं का उपयोग कर अपनी जान खतरे में डालने के लिए बाध्य होते हैं. जिससे ऐसे हादसे होना यहां के लिए आम बात हो गई है. अक्सर यहां पर विस्फोट से मजदूरों की मरने की घटनाएं होती हैं.