सीआईए की रिपॉर्ट में खुलासा, पाकिस्तान ने आतंकियों से की शुरूआती पूछताछ
पाक अधिकारियों ने की पूछताछअमेरिकी खूफिया एजेंसी 'सीआईए' ने अपनी ताजा रिपोर्ट में कहा है कि पाकिस्तानी जांच अधिकारियों ने वर्ल्ड ट्रेड सेंटर हमले में शामिल आतंकियों की शुरूआती जांच में भाग लिया था. रिपोर्ट कहती है कि 9/11 हमले के आरोपियों से पहले दौर की जांच में पाक जांच अधिकारियों ने भाग लिया था. इसके बाद ही इन आतंकियों को अमेरिकी जांच एंजेसियों के हवाले किया गया था. इसके साथ ही पाक अधिकारियों ने सीआईए की 9/11 हमलों के बाद पकड़े गए आतंकियों के महत्व का आकलन करने और उनके साथ पूछताछ करने की स्ट्रेटजी बनाने में मदद की थी. रिपोर्ट में हैं टार्चर की कहानियां
यह रिपोर्ट सीआईए के कैदखानों में दिए जाने वाले टॉर्चर की दिल दहला देने वाली कहानियों से भरी है. दरअसल सीआईए ने 9/11 हमले के आरोपियों से सच उगलवाने के लिए कई ऐसे तरीकों को यूज किया था जिनसे इंसानियत की भी रूह कांप सकती है. इन तरीकों में सोने ना देना, न्यूड रख कर प्रताड़ना देना और वाटर बोर्डिंग शामिल है. गौरतलब है कि खालिद शेख मोहम्मद को 1 मार्च 2013 को गिरफ्तार करके पाकिस्तान में रखा गया था जिसके बाद पाकिस्तानी आधिकारियों ने पूछताछ की थी. उल्लेखनीय है कि खालिद को कई घंटों तक जगा कर रखा गया था जिससे वह अपनी जबान खोल दे.
Hindi News from World News Desk