मोदी सरकार के लिये कश्‍मीर मुद्दा मुसीबतें लेकर आ सकता है. खबर है कि पाकिस्‍तान स्‍िथत 16 से ज्‍यादा आतंकवादी समूहों के संगठन यूनाइटेड जिहाद कांउसिल यूजेसी ने 'ग्‍लोबल जिहाद' छेड़ने की अपील की है.


आतंकी संगठन हों एकजुटखबरों के मुताबिक, संगठन ने तालिबान, अलकायदा और दुनिया के कई आतंकवादी संगठनों से कहा है कि कश्मीर को आजाद कराने के लिये वे एक साथ आयें. यूजेसी ने मोदी और नवाज की मुलाकात पर भी निशाना साधा. संगठन का कहना है नवाज द्वारा मोदी क साथ खतों और साडि़यों के लेन-देन से कश्मीरियों की भावनाएं आहत हुई हैं. पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) की राजधानी मुजफ्फराबाद में एक सभा में यूजेसी के चैयरमैन सैयद सलाहुद्दीन ने कहा,'अगर अलकायदा, तालिबान और अन्य संगठन कश्मीरियों की सहायता के लिये आगे आता है, तो मैं उसका स्वागत करूंगा. भारतीय सेना ने कश्मीर में आतंक का राज कायम किया हुआ है. रोजाना होने वाली हत्याएं इस बात को साबित करती हैं. नवाज आये निशाने पर
सलाहुद्दीन ने मोदी से मुलाकात के लिये नवाज शरीफ पर निशाना साधा. उसने कहा,'नवाज शराफ को कश्मीरियों की भावनाओं और उनके बलिदान का ध्यान रखना चाहिये. मोदी की तरफ उनके एकतरफा झुकाव और खतों व साडि़यों के आदान-प्रदान से कश्मीरियों की भावनायें आहत हो रही हैं. पाकिस्तान को हमेशा कश्मीरियों का ख्याल रखना चाहिये.' पाकिस्तान सरकार पर हमला बोलते हुये सलाहुद्दीन ने कहा कि आपको हमारी इच्छा के खिलाफ फैसला नहीं करना चाहिये. हम इस तरह के किसी भी फैसले को स्वीकार नहीं करेंगे. सलाहुद्दीन ने कश्मीर की हुर्रियत पार्टियों पर भी निशाना साधा. उसने कहा,'सिर्फ चुनिंदा विकल्पों और मुद्दों पर आवाज उठाने की बजाय हुर्रियत नेताओं को दमन के खिलाफ एक साथ आवाज उठानी चाहिये.' उसने यह भी कहा कि भारत के साथ 150 दौर की बातचीत से किसी तरह का नतीजा नहीं निकल पाया है.

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari