पाकिस्तान : ANP ने पीएम इमरान खान से की पार्टी नेता असद के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग, तीन दिवसीय शोक का ऐलान
पेशावर (एएनआई)। पाकिस्तान की अवामी नेशनल पार्टी (एएनपी) ने बलूचिस्तान सेक्रेटरी इन्फाॅरमेशन असद खान अचाकजई की हत्या की निंदा की। इसके साथ ही हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए पार्टी इमरान खान सरकार पर दबाव बनाने के लिए तीन दिवसीय शोक मनाएगी। शनिवार को क्वेटा में किल्ली नौसखर इलाके से असद अचाकजाई की बुलेट-रिडल्ड बाॅडी बरामद की गई है। डॉन के मुताबिक वह पिछले साल सितंबर में लापता हो गए थे। हत्या की जांच की मांग की गईएएनपी के अध्यक्ष असफंदरयार वली खान ने पार्टी के प्रांतीय प्रवक्ता की हत्या की जांच की मांग की। उन्होंने यह भी कहा कि बलूचिस्तान उच्च न्यायालय में एक याचिका के माध्यम से न्यायपालिका से मदद मांगी, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। बाद में रविवार को खैबर-पख्तूनख्वा के चित्राल जिले में मारे गए एएनपी नेता की अंतिम संस्कार की प्रार्थना की गई।6,000 से अधिक लोग लापता
चारसद्दा में रैली को संबोधित करते हुए एएनपी के प्रांतीय अध्यक्ष हिमाल वली खान ने पिछले सप्ताह कहा था कि लापता व्यक्तियों की माताएं और बहनें सड़कों पर भटक रही थीं, लेकिन किसी ने उनके अनुरोध पर ध्यान नहीं दिया। उन्होंने बताया कि उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार देश भर में 6,000 से अधिक लोग लापता हैं। उनके परिजन न्याय के लिए भटक रहे हैं।