अब बिल्लियां करेंगी पाकिस्तानी संसद भवन की सुरक्षा! वजह जानकर चौंक जाएंगे
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। पाकिस्तान अपने नए-नए कारनामों के लिए चर्चा में बना ही रहता है। चीन को गधे बेचकर विदेशी मुद्रा कमाने की बात पर भी पाकिस्तान की जमकर ट्रोलिंग हुई थी। अब ऐसी ही कुछ अजीबो-गरीब खबर फिर से सामने आ रही है। दरअसल खबर आ रही है कि पाकिस्तान अपनी संसद की सुरक्षा के लिए बिल्लियां हायर करने जा रहा है। बात कुछ ऐसी है कि पाकिस्तान की संसद में चूहों की संख्या हद से ज्यादा हो गई है। जिससे संसद भवन में काफी नुकसान हो रहा है। इस वजह से ऐसा फैसला लिया गया है।
बिल्लियां कैसे करेंगी सुरक्षा
जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान में इस्लामाबाद स्थित कैपिटल डेवलपमेंट अथॉरिटी यानि CDA ने संसद को चूहों के आतंक से बचाने के लिए बिल्लियां हायर करने का प्लान बनाया है। यानि कि अब बिल्लियां संसद की सुरक्षा में तैनात होंगी। इस हायरिंग के लिए 12 लाख पाकिस्तानी रुपये का बजट तय किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान की संसद में चूहों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। ये चूहे संसद की महत्वपूर्ण और गोपनीय फाइलों को कुतर डालते हैं, यही नहीं संसद में मौजूद इलेक्ट्रिक केबल्स को भी काफी नुकसान पहुंचाते हैं। इसलिए संसद में चूहों से निपटने के लिए बिल्लियों को तैनात करने का फैसला लिया गया है। इसके साथ ही CDA इन चूहों को खत्म करने के लिए प्राइवेट एक्सपर्ट की हेल्प लेने की योजना पर भी काम कर रही है। चूहों को पकड़ने के लिए संसद भवन की इमारात में स्पेशल डिजाइन वाली चूहेदानियां भी लगायी जाएंगी, ताकि चूहों की बढ़ती संख्या पर काबू पाया जा सके। वैसे याद दिला दें कि इससे पहले पाकिस्तान गधों को लेकर भी काफी चर्चा में रहा था।
गधों से कमाई कर रहा पाकिस्तान
कुछ वक्त पहले पाकिस्तान गधों को लेकर भी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहा था। उस समय खबर आ रही थी कि पाकिस्तान में गधों की संख्या एक साल में करीब एक लाख बढ़ गयी है। जो संख्या पहले 58 लाख थी, वो अब 59 लाख हो गई। आपको बता दें कि गधों को पालने के मामले में पाकिस्तान दुनिया में तीसरे नंबर पर है। दरअसल पाकिस्तान भारी मात्रा में गधों की खाल और मवेशियों के उत्पादों का निर्यात चीन को करता है। जिसकी वजह से पशुपालन से जुड़े लगभग 80 लाख लोगों की आय में 40 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है। यही नहीं एक रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान से हर साल कई लाख गधे चीन को बेचे जाते हैं, वहां पर इनका इस्तेमाल ढुलाई के अलावा, मीट और शक्तिवर्धक दवाएं बनाने में किया जाता है। इस तरी पाकिस्तान सरकार गधे बेचकर काफी मात्रा में विदेशी मुद्रा कमा रही है।