अमेरिका के फटकार के बाद पाकिस्तान जैश-ए मोहम्मद समेत अन्य संगठनों के आतंकियों पर कार्रवाई करने के लिए तैयार हो गया है। अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने इस बात की पुष्टि की।

वाशिंगटन (पीटीआई)। व्हाइट हाउस के एक बड़े अधिकारी ने सोमवार को कहा कि पाकिस्तान ने अमेरिका से वादा किया है कि वह अपने देश में सभी आतंकवादियों के साथ मजबूती से निपटेगा और भारत के साथ बढ़े तनाव को कम करने के लिए कोई बड़ा कदम उठाएगा। बता दें कि ऐसा वादा पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन से एक कॉल के दौरान किया है। बोल्टन ने एक ट्वीट में कहा, 'पाकिस्तानी मंत्री कुरैशी से जैश-ए-मोहम्मद और अन्य आतंकवादी समूहों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात हुई है। विदेश मंत्री ने मुझे आश्वासन दिया है कि पाकिस्तान सभी आतंकवादियों से सख्ती के साथ निपटेगा और भारत से तनाव को कम करने के लिए अपना कदम बढ़ाएगा।'
अमेरिकी दौरे पर भारत के विदेश सचिव
कुरैशी से बोल्टन की फोन पर बात ऐसे समय में हुई है, जब भारतीय विदेश सचिव विजय गोखले अमेरिकी दौरे पर हैं। बता दें कि अपनी यात्रा के पहले दिन गोखले ने अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोंपियो से मुलाकात की। अमेरिकी विदेश विभाग के उप प्रवक्ता रॉबर्ट पल्लीनो ने कहा, 'मंत्री पोंपियो और भारतीय विदेश सचिव गोखले ने पुलवामा हमले के लिए जिम्मेदार जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों और पाकिस्तान से संचालित होने वाली आतंकी गतिविधियों पर चर्चा की। उस दौरान पोंपियो ने कहा कि अमेरिका आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के लोगों और सरकार के साथ खड़ा है।'
आतंकी हमले के बाद भारत-पाक के बीच बढ़ा तनाव
बता दें कि जम्मू और कश्मीर के पुलवामा जिले में 14 फरवरी को हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 41 जवान शहीद हो गए थे। इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी। इसके बाद इंडियन एयरफोर्स ने मंगलवार को पाकिस्तान की सीमा में घुसकर आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के कैंपों पर हमला कर दिया। इस हमले में करीब 300 से अधिक आतंकी मारे गए। फिर, भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव काफी बढ़ गया। जवाबी कार्रवाई के रूप में पाकिस्तानी वायुसेना ने भारतीय सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की लेकिन वह इसमें नाकाम रहे। भारत ने अपनी सीमा में घुसे पाकिस्तानी लड़ाकू विमान एफ-16 को खदेड़ कर मार गिराया। हालांकि, इस दाैरान भारत ने एक मिग 21 खो दिया। इस घटना के बाद तमाम देश भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव को कम करने में जुटे हैं।

दिग्विजय सिंह ने पीएम मोदी को किया चैलेंज, अगर हिम्मत है तो मुझ पर दर्ज कराएं केस

आईएसआई से जुड़ा जमात-ए-इस्लामी का तार, पाकिस्तान के साथ लगातार संपर्क में बने रहते हैं इस संगठन के नेता

 

Posted By: Mukul Kumar