इंडिया में अलकायदा को फैलाने में पाकिस्तानी सेना और ISI कर रही मदद
पाकिस्तानी सेना को होगा सुधरना
रिपोर्ट के मुताबिक CIA के पूर्व अधिकारी एवं साउथ एशिया के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ब्रूस रीडल ने अपने लेख में कहा है कि पाकिस्तान को हिदायत दी जानी चाहिये, कि उसे आतंकवाद का बढ़ावा देने वाले देशों की सूची में डाला जा सकता है. अभी हाल ही में इंडिया के खिलाफ अलकायदा द्वारा दी गई धमकी के लिये रीडल ने सीधे तौर पर पाकिस्तानी सेना एवं ISI को जिम्मेदार ठहराया है. रीडल का कहना है कि अलकायदा पाकिस्तान में एक बार फिर लोकप्रिय होना चाहता है और इसमें कोई शक नहीं है कि उसने अपना यह वीडियो पाकिस्तान स्थित अपने ठिकाने में रिकार्ड किया. रीडल का दावा है कि जवाहिरी को ISI का पूरा संरक्षण प्राप्त है.
ISI खेल रहा आग से
रीडल ने कहा,'पाकिस्तानी सेना और उसकी खुफिया एजेंसी ISI एक बार फिर आग (भारत) से खेल रहे हैं.' रीडल ने वीडियो पर कमेंट देते हुये भारत को आगाह किया है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से इसका आधार जुड़ा होने और लश्कर-ए-तैयबा से करीबी संबंध होने की वजह से अलकायदा भारत के लिये बड़ा खतरा पैदा कर सकता है. रीडल का मानना है कि नई दिल्ली को अमेरिका और अफगानिस्तान के साथ मिलकर आतंकवाद विरोधी सहयोग बढ़ाना चाहिये.
क्या था वीडियो में
आपको बता दें कि जवाहिरी द्वारा भेजे गये इस वीडियो में जवाहिरी ने भारत में कश्मीर, गुजरात और असम समेत भारतीय उपमहाद्वीप में जेहाद छेड़ने के लिये नई शाखा के साथ अफगानिस्तान से म्यांमार तक शरियत लागू करने की घोषणा की है. यूट्यूब समेत विभिन्न सोशल मीडिया वेबसाइट्स पर डाले गये वीडियो क्लिपों में जवाहिरी ने अलकायदा की नई शाखा की घोषणा की. इसके साथ ही अलकायदा ने इसका नाम 'भारतीय उपमहाद्वीप में कायदात अल जेहाद' रखा है, जो पूरे भारतीय उपमहाद्वीप में जेहाद का परचम लहरायेगा.