कहते हैं किस्‍मत कब किस करवट बैठ जाए किसी को पता नहीं चलता। रेस्‍टोरेंट में पराठा बनाने वाले एक लड़के के साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ। इस लड़के को नेशनलद क्रिकेट टीम में सेलेक्‍ट कर लिया गया है। और अब यह मैदान पर हुनर दिखाने को तैयार है।

दो टी-20 मैच खेलने होंगे
आपके अंदर हुनर और काबिलियत है, तो आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता। इसका ताजा उदाहरण है 19 साल का वो पाकिस्तानी लड़का जो अपनी जिंदगी जिंदगी गुजर-बसर करने के लिए रेस्टोरेंट में काम करता था। लेकिन अब वह नेशनल क्रिकेट टीम में सेलेक्ट हो गया है। इस लड़के का नाम हना खान है और यह कराची के रेस्टोरेंट में पराठे बनाता है। लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था, हना खान अब पाकिस्तान की नेशनल क्रिकेट एकेडमी टीम की तरफ से क्रिकेट खेलेगा। पाकिस्तान की एनसीए इलेवन और मलेशिया के बीच दो टी-20 मैच खेले जाने है जिसमें हना खान को टीम में शामिल किया गया है।

 



टीम सेलेक्शन से है काफी खुशी

क्रिकेट टीम में सेलेक्शन को लेकर हना खान काफी उत्साहित है। पाकिस्तानी न्यूज डॉन को दिए इंटरव्यू में हना खान ने कहा कि, 'यह ऐसा मौका है जो हर खिलाड़ी को खुशी प्रदान करता है। लाहौर से जब फोन कॉल आया तो वह क्रिकेट मैच खेल रहा था, लौटकर घर आया तो उसने उसी नंबर पर कॉल बैक किया। और हना को सूचना दी गई कि उसका सेलेक्शन क्रिकेट टीम में हो गया। पहले तो हना को इस बात पर यकीन नहीं हुआ लेकिन बाद में आधिकारिक रूप से इसका एलान हो गया।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

 

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari