Pakistan Terrorist Attack : पाकिस्तान में सुरक्षा बलों पर टेररिस्ट अटैक, 14 सैनिकों की मौत
इस्लामाबाद (एएनआई) । Pakistan Terrorist Attack : पाकिस्तान के ग्वादर में सुरक्षा बलों को ले जा रहे दो वाहनों पर आतंकवादियों के हमले में कम से कम 14 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए। शुक्रवार को इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने कहा कि आतंकवादियों ने सुरक्षा काफिले पर उस समय हमला किया जब वह ग्वादर जिले में पसनी से ओरमारा की ओर जा रहे थे। जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, सैन्य विंग ने इस जघन्य कृत्य के अपराधियों का पता लगाया जाएगा और उन्हें न्याय के कटघरे में लाया जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक, आईएसपीआर के मुताबिक, सुरक्षा बल पाकिस्तान से आतंकवाद के खतरे को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
हमले की वजह से 14 बहादुर बेटों की शहादत हुई
पाकिस्तान के अंतरिम विदेश मंत्री जलील अब्बास जिलानी ने सुरक्षा काफिले पर आतंकवादी हमले की निंदा की। एक्स पर संबोधित करते हुए, जिलानी ने कहा, हमारे सैनिकों पर कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हैं, जिसके चलते मिट्टी के 14 बहादुर बेटों की शहादत हुई। इस तरह की हरकतें पूरी तरह से निंदनीय हैं। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं शहीद और घायलों के परिवारों के साथ हैं। पाकिस्तान आतंकवादियों के खिलाफ दृढ़ है। ऐसे कृत्य पूरी तरह से निंदनीय हैं।
आतंकियों संग गोलीबारी के दौरान दो सैनिक मारे गए
इससे पहले 29 अक्टूबर को, पाकिस्तान के बलूचिस्तान के अवारन जिले में आतंकवादियों के साथ गोलीबारी के दौरान दो सैनिक मारे गए थे, पाकिस्तान स्थित एआरवाई न्यूज ने इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) का हवाला देते हुए बताया था। रिपोर्ट के अनुसार, गोलीबारी में मारे गए सैनिकों में नायब सूबेदार आसिफ इरफान (37), जिला ओकारा के निवासी और सिपाही इरफान अली (22), जिला सरगोधा के निवासी थे। पाक में हाल के महीनों में आतंकवादी हमलों में वृद्धि देखी गई है क्योंकि तहरीक-ए-तालिबान (टीटीपी) और अन्य आतंकवादी समूहों ने सुरक्षा बलों के खिलाफ अपने हमले तेज कर दिए हैं।
सुरक्षा बलों के खिलाफ हमलों को तेज कर दिया
पिछले साल नवंबर में पाकिस्तान सरकार के साथ संघर्ष विराम समाप्त होने के बाद टीटीपी के हमलों में वृद्धि ने सुरक्षा बलों के खिलाफ अपने हमलों को तेज कर दिया है। जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, सेंटर फॉर रिसर्च एंड सिक्योरिटी स्टडीज (सीआरएसएस) ने अक्टूबर में जारी एक रिपोर्ट में कहा कि 2023 के पहले नौ महीनों में 386 सुरक्षाकर्मियों की जान चली गई, जो आठ साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई। जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, 2023 की तीसरी तिमाही में 190 आतंकी हमलों और आतंकवाद विरोधी अभियानों में लगभग 445 लोग मारे गए और 440 अन्य घायल हो गए।